Mradhubhashi
Search
Close this search box.

त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग में मजार की तरह चादर चढ़ाने की कोशिश, आरोपियों ने खुद किया वीडियो वायरल

त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग में मजार की तरह चादर चढ़ाने की कोशिश, आरोपियों ने खुद किया वीडियो वायरल

महाराष्ट्र में नासिक के पास स्थित प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग त्र्यंबकेश्वर मंदिर में कुछ लोगों की भीड़ ने जबरदस्ती घुसनकर कुछ लोगों ने चादर चढ़ाने का प्रयास किया। इसका घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमे यह देखा जा सकता है कि कुछ लोग सिर पर चादर रखकर मंदिर में जाने की की कोशिश करते हैं, लेकिन वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड उन्हें रोक देते हैं। इस बीच वहां बहस शुरू हो जाती है। बाद में उन लोगों को वापस लौटना पड़ा। अब महाराष्ट्र सरकार ने इस घटना की जांच के लिए एक एसआईटी (विशेष जांच टीम) बनाने का आदेश दे दिया है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इसके आदेश दिए हैं।

त्र्यंबकेश्वर में हिन्दुओं के अलावा और कोई नहीं आ सकता

त्र्यंबकेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के निर्देश हैं कि मंदिर में हिंदु धर्म के लोगों के अलावा किसी और धर्म के लोग नहीं आ सकते हैं। 12 ज्योतिर्लिंगों में यह मंदिर शामिल है। करोड़ों लोगों की इस मंदिर में आस्था है। मंदिर समिति ने घटना के बाद इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। घटना के वीडियो काफी वायरल हुआ था।

त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग में मजार की तरह चादर चढ़ाने की कोशिश, आरोपियों ने खुद किया वीडियो वायरल

आरोपियों ने खुद किया वीडियो वायरल

इस घटना के कुछ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और बाकियों की तलाश जारी है। मंदिर समिति ने शिकायत में कहा है कि 10-12 लोग जबरदस्ती मंदिर में घुसे और उन्होंने हरे रंग की चादर और फूल चढ़ाने की कोशिश की ठीक उसी तरह जैसे मजार पर चढ़ाई जाती है। करीब आधे घंटे तक खूब हंगामा हुआ। यही नहीं आरोपियों ने खुद इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसे लेकर हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई है।

त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग में मजार की तरह चादर चढ़ाने की कोशिश, आरोपियों ने खुद किया वीडियो वायरल
त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग में मजार की तरह चादर चढ़ाने की कोशिश, आरोपियों ने खुद किया वीडियो वायरल

पिछले साल भी हुई थी घटना

बतादें कि पिछले साल भी इसी मंदिर में इस प्रकार की घटना हो चुकी है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पिछले साल और अभी दोनों ही घटनाओं की जांच हमने एसआईटी को सौपीं है। इस मामले में एडीजी रैंक के ऑफिसर इस विशेष जांच समिति का नेतृत्व करेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट