Mahakal:सप्ताह में 1 दिन उज्जैनवासी कर सकेंगे नि:शुल्क भस्म आरती दर्शन - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

Mahakal:सप्ताह में 1 दिन उज्जैनवासी कर सकेंगे नि:शुल्क भस्म आरती दर्शन

Mahakal सप्ताह में 1 दिन उज्जैनवासी कर सकेंगे निशुल्क भस्म आरती दर्शन

Mahakal: एक-दो दिन में नि:शुल्क व्यवस्था की तारीख, दिन और संख्या होगी तय

Mahakal: उज्जैन के बाबा महाकाल की भस्म आरती के हर श्रद्धालु दर्शन करना चाहता है, लेकिन अब बाबा को भस्मधारी स्वरूप में देखने की इच्छा रखने वाले उज्जैन निवासियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। अब उज्जैन के रहने वाले श्रद्धालु सप्ताह में एक दिन बाबा की भस्म आरती के नि:शुल्क दर्शन कर सकेंगे।

यह प्रस्ताव सांसद अनिल फिरोजिया ने मुख्यमंत्री के सामने रखा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। एक-दो दिन में भस्म आरती की नि:शुल्क व्यवस्था की तारीख, सप्ताह का दिन और श्रद्धालुओं की संख्या के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।

इस संबंध में सांसद अनिल फिरोजिया ने उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को कहा था कि शहरवासियों के लिए सप्ताह में एक दिन (Mahakal) महाकाल भस्म आरती की नि:शुल्क दर्शन की व्यवस्था की जाए, क्योंकि लंबे समय से इसकी मांग की जा रही है। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृति दे दी गई है, जिसके बाद अब हफ्ते में एक दिन शहर की जनता नि:शुल्क भस्म आरती का लाभ उठा सकेगी

जल्द शुरू की जाएगी नि:शुल्क दर्शन व्यवस्था

मुख्यमंत्री की स्वीकृति मिलने के बाद कलेक्टर को सांसद ने इस बारे में जानकारी दे दी है। इस मामले में कलेक्टर का कहना है कि स्वीकृति मिल चुकी है और जल्दी नि:शुल्क दर्शन की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। वर्तमान समय की बात करें तो भस्म आरती दर्शन के लिए 200 रुपए शुल्क चुकाना पड़ता है।

आधार कार्ड दिखाकर दर्शन के लिए जा सकेंगे

हफ्ते में एक दिन भस्म आरती के नि:शुल्क दर्शन के अलावा शहरवासियों के लिए एक और सुविधा शुरू की जा रही है और वह है महाकाल द्वार, यहां से उज्जैन में रहने वाले लोग अपना आधार कार्ड दिखाकर बाबा महाकाल के दर्शन के लिए प्रवेश कर सकेंगे और उन्हें सुगमता से दर्शन हो जाएंगे। लंबे समय से शहरवासियों द्वारा मांग की जा रही थी कि उज्जैन के रहने वाले लोगों के लिए पृथक से दर्शन व्यवस्था होना चाहिए। इसे मान लिया गया है और अब जल्द ही इस व्यवस्था को शुरू किया जाएगा।