Train dance Video: लड़कियों ने ट्रेन के कोच में किया बवाल डांस | देखे वायरल वीडियो - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

Train dance Video: लड़कियों ने ट्रेन के कोच में किया बवाल डांस | देखे वायरल वीडियो

Train dance Video

Train dance Video: दिल्ली मेट्रो में लोगों ने ‘इंस्टाग्राम रील्स’ बनाने के लिए क्या कुछ नहीं किया। सोशल मीडिया पर पब्लिक ने तो मेट्रो प्रशासन से गुजारिश तक कर दी कि ये सब बंद करवाओ। अब भारतीय रेल के कोच से एक वीडियो (Train dance Video) सामने आया है, जिसे देखकर पब्लिक ने माथा पकड़ लिया।

इस 10 सेकंड के (Train dance Video) वीडियो में हम देख सकते हैं कि लड़कियां भारतीय रेल के कोच में डांस कर रही हैं। कैमरा बारी-बारी से सभी युवतियों पर जाता है और सब कुछ यूनिक स्टेप करके दिखाती हैं। कुछ लड़कियां ग्रुप में जबरदस्त मूव्स करती नजर आती हैं। वीडियो शेयर करने वाले ट्विटर यूज़र ने लिखा, “भाई मेरे से ट्रेन में लोगो के आगे खाना भी नहीं जाता।”

महिलाओं से द्वेष रखने वालों ने कहा कि कैसे यह लड़कियां भारतीय “संस्कार” को खराब कर रही हैं और यह कैसे नारीवाद का परिणाम है। कुछ ने रेलवे से सार्वजनिक रूप से इस तरह के कृत्यों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह भी किया।