Mradhubhashi
Search
Close this search box.

71 लाख की अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

गंधवानी के बिल्दा गांव के पास घेराबंदी करके पकड़ा शराब का ट्रक

शराब परिवहन से जुड़े मामले धार में लगातार सामने आ रहे हैं। वहीं, इस अवैध परिवहन को लेकर धार जिला पुलिस और आबकारी विभाग भी अलर्ट मोड पर है। ताजा मामला गंधवानी एरिया से सामने आया है, यहां पर बेखौफ शराब माफिया अवैध शराब से भरे ट्रक को धार जिले से होते हुए गुजरात में ठिकाने लगाने की कोशिश में थे।

एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध शराब से भरा एक ट्रक धार जिले से होते हुए गुजरात की ओर जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल पुलिस टीम को सक्रिय किया। इस दौरान गंधवानी थाना और टांडा थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर गंधवानी के बिल्दा गांव के समीप गटारपुरा जामली गिट्टी खदान के पास एक संदिग्ध ट्रक को घेराबंदी कर रोका। जब पुलिस ने वाहन की जांच की तो उसमें अवैध छह थाउजेंड ब्रांड की माउंट बीयर की पेटियां भरी थी।

वाहन चालक हुआ फरार, क्लीनर पकड़ाया
इस दौरान वाहन चालक मौके से फरार हो गया, वहीं क्लीनर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इसके बाद गंधवानी थाना पुलिस ट्रक को लेकर गंधवानी थाना पहुंची और ट्रक में से शराब की पेटियां उतारने का काम शुरू किया। पुलिस के अनुसार ट्रक में लगभग 1008 बियर की पेटियां भरी हुई थी, जिनकी अनुमानित कीमत 36 लाख 28 हजार है। वहीं जब्त किए गए ट्रक की कीमत 25 लाख के आसपास बताई जा रही है। कुल जब्त शराब और ट्रक की कीमत 71 लाख रुपये आंकी गई है।

धार जिले में 24 घंटे में पकड़ाई तीन बड़ी खेप
पुलिस पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही शराब मालिक और ट्रक मालिक सहित इस मामले में शामिल लोगों पर मामला दर्ज करने की तैयारी भी की जा रही है। जिले में अभी तक 24 घंटे के अंदर अवैध शराब की तीन बड़ी खेप पकड़ाई है, जिसमें शुक्रवार को पीथमपुर थाना पुलिस ने एक आईसर वाहन से 25 लाख कीमत की 520 पेटी बियर, शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात बदनावर पुलिस में चार लाख कीमत की 90 पेटी अवैध शराब और शनिवार को गंधवानी पुलिस ने 1008 पेटी अवैध बियर ट्रक सहित कीमत 71 लाख रुपये की जब्त की है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट