Mradhubhashi
Search
Close this search box.

E-Scooty: टॉपर बेटीयों के साथ अब बेटों को भी E-Scooty देंगे- शिवराज सिंह चौहान | 78000 को मिलेगा Laptop

E-Scooty: टॉपर बेटीयों के साथ अब बेटों को भी E-Scooty देंगे- शिवराज सिंह चौहान

E-Scooty: भोपाल – आज भोपाल रवींद्र भवन में आयोजित प्रतिभा सम्मान एवं संवाद समारोह मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने UPSC में चयनित छात्र छात्राओ से संवाद किया और चयनित छात्र छात्राओ का सम्मान किया ,उन्होंने आज संवाद करते हुए कहा कि “दुनिया में कोई भी काम ऐसा नहीं जो तुम न कर सको” मन में यदि संकल्प दृढ़ हो तो उसे पूरा करने शरीर में अपने आप क्षमता पैदा होती है

मेरे बेटे-बेटियों, बड़ा सोचो, परिश्रम करो, अपने माता-पिता को प्रणाम करो, अपने गुरु का नाम लो और अपने इष्ट का नाम लो। जैसा चाहोगे, वैसा होगा – सीएम

जीवन में हमेशा बड़ा करने का सोचें – सीएम

टॉपर बेटीयों के साथ अब बेटों को भी E-Scooty

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम के दौरान एक बड़ी घोषणा भी की उन्होंने छात्रों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए मध्यप्रदेश के हर हायर सेकेंडरी स्कूल में टॉपर बेटी के साथ ही अब बेटों को भी ई-स्कूटी दी जाएगी, हर हायर सेकेंडरी स्कूल के टॉपर छात्र छात्राओ को दी जाएगी Laptop के साथ E-Scooty

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट