Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मुंबई में 26/11 जैसे आतंकी हमले की धमकी! पाकिस्तानी नंबर से मैसेज आया, कहा- ट्रेस करोगे तो धमाका होगा

भारत की सीमाएं कई ऐसे देशों से मिलती है कि हमारी इंटेलिजेंस को हर वक्त चौकन्ना रहना पड़ता है। हर वक्त हमारे दुश्मन तबाही के मंसूबे लिए तैनात रहते हैं। इसी कड़ी में मुंबई पुलिस को 26/11 जैसा हमला करने की धमकी मिली है।

मुंबई में 26/11 जैसा हमला करने की धमकी दी गई है। पुलिस को पाकिस्तान के एक नंबर से शुक्रवार रात वॉट्सऐप मैसेज मिला। इसमें कहा गया है कि अगर लोकेशन ट्रेस की गई तो वह भारत के बाहर की मिलेगी और धमाका मुंबई में होगा। धमकी में कहा गया है कि 6 लोग भारत में, जो इस काम को अंजाम देंगे। जिस नंबर से यह मैसेज किया गया है वह पाकिस्तान का है। मैसेज में उदयपुर कांड का भी जिक्र है। धमकी भरे मैसेज मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

एक दिन पहले महाराष्ट्र के रायगढ़ में समुद्र में एक संदिग्ध बोट मिली थी, जिससे तीन AK-47 और कुछ बुलेट्स बरामद किए गए थे। शुरुआती जांच में भारत में आतंकी हमले की आशंका जताई गई थी, लेकिन महाराष्ट्र के डिप्टी CM और इंडियन कोस्ट गार्ड के अधिकारी ने किसी प्रकार के आतंकी पहलू से इनकार कर दिया था। अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आतंकी साजिश जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। हालांकि, सुरक्षा के लिहाज से NIA और ATS की टीम मामले की जांच कर रही हैं।

26 नवबंर 2008 की रात पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर के 10 आतंकवादी भारत में घुस गए थे। दो आतंकियों ने दक्षिणी मुंबई के कोलाबा में स्थित लियोपोल्ड कैफे को निशाना बनाया था, दो आतंकियों ने नरीमन हाउस, तो वहीं बाकी आतंकी दो-दो की टोली में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, होटल ट्राइडेंट ओबरॉय और ताज होटल की तरफ बढ़ गए थे।

आतंकियों ने ताज होटल में चार दिनों तक कब्जा जमाए रखा था। सबसे ज्यादा नुकसान भी यहीं हुआ था।हमले में करीब देश और विदेश के 237 लोगों मारे गए थे, जबकि 300 लोग घायल हो गए थे। हमले में 8 पुलिसकर्मी भी शहीद हुए थे। देश के इतिहास में 26/11 मुंबई हमला सबसे भयावह आतंकी हमला था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट