Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जोमैटो एड में ऋतिक के महाकाल थाली मंगवाने पर बवाल, पुजारी बोले- दूसरा समाज होता तो कंपनी फूंक देता

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में फूड डिलीवरी कंपनी के एक विज्ञापन को बाबा महाकाल से जोड़ने के बाद एक बड़ा बवाल शुरू हो गया है. जहां विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों ने इस विज्ञापन पर घोर आपत्ति जताते हुए कड़ा विरोध जताया है. साथ ही कहा कि जोमैटो कंपनी को यह चेतावनी भी दी है कि यदि वे जल्द ही बाबा महाकाल के नाम पर थाली बेची जा रही थी. इसके अलावा थाली का दुष्प्रचार बंद नहीं करेंगे और माफी नहीं मांगेंगे. तो जोमैटो कंपनी और इस विज्ञापन को करने वाले अभिनेता रितिक रोशन को कोर्ट में माफी मांगना पड़ेगी.

महाकाल मंदिर के पुजारी ने कहा, ऐसे एड जारी करने से पहले कंपनी को सोचना चाहिए। हिंदू समाज सहिष्णु है, वो कभी उग्र नहीं होता। अगर कोई दूसरा समाज होता तो ऐसी कंपनी में आग लगा देता। कंपनी हमारी भावनाओं के साथ ऐसा खिलवाड़ न करें। कंपनी ने ये भ्रामक प्रचार किया है।

पुजारी ने कहा, महाकाल मंदिर अन्न क्षेत्र में भक्तों को भोजन थाली में दिया जाता है, लेकिन थाली का भोजन डिलीवर करने का कोई प्रावधान नहीं है। जो कंपनी नॉनवेज खाना भी डिलीवर कर रही हो, उसे तुरंत महाकाल के नाम की थाली का भ्रामक विज्ञापन बंद कर देना चाहिए। कंपनी ने हिंदुओं भावना को ठेस पहुंचाई है। हम इसका घोर विरोध करते हैं। कंपनी ने माफी नहीं मांगी तो हम कोर्ट जाएंगे।

कलेक्टर और महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष ने विज्ञापन को तथ्यहीन और भ्रामक बताया। उन्होंने कहा, महाकाल मंदिर में सिर्फ अन्न क्षेत्र में प्रसाद ग्रहण किया जा सकता है। यहां से कहीं भी थाली नहीं भेजी जाती है। भ्रामक विज्ञापन को बंद कराने के लिए कार्रवाई करेंगे। महाकालेश्वर मंदिर के अन्न क्षेत्र में रोजाना हजारों श्रद्धालु भोजन प्रसादी ग्रहण करते हैं। मंदिर समिति की ओर से भोजन व्यवस्था फ्री रहती है। श्रद्धालु सुबह 11 से 2 बजे तक और शाम 5 से रात 8 बजे तक अन्न क्षेत्र में बैठकर भोजन प्रसादी ग्रहण कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट