Shahrukh Khan New Name: शाहरुख को अब इस नए नाम से जानेगी दुनिया, दिग्गज फिल्म क्रिटिक ने दिया है नाम - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

Shahrukh Khan New Name: शाहरुख को अब इस नए नाम से जानेगी दुनिया, दिग्गज फिल्म क्रिटिक ने दिया है नाम

shahrukh khan

New Name of Shahrukh: बॉलीवुड के किंग खान अब नए नाम से जाने जाएंगे। यह नाम एम्परर खान होगा। फिल्म क्रिटिक एवं दिग्गज ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने नाम रखा है। फिल्म पठान से शाहरुख ने जबर्दस्त कमबैक किया है। फिल्म की अपार सफलता का सबसे बड़ा कारण शाहरुख को ही माना जा रहा है। यह फिल्म एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के कॅरियर को भी उभारा है। काफी समय से दीपिका को एक हिट फिल्म का इंतजार था।

New Name of Shahrukh: शाहरुख खान को इंडस्ट्री कई नामों से जानती है। किंग खान, रोमांस किंग, बादशाह आदि। अब शाहरुख (Shahrukh) को एक और नाम मिल गया है। फिल्म क्रिटिक और दिग्गज ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शाहरुख को एम्परर खान कहा है। तरण ने कहा कि फिल्म पठान के बाद शाहरुख (Shahrukh) टॉप पर हैं। उन्होंने अपना सिंहासन फिर से पाया है। अब वह सिर्फ किंग खान नहीं, बल्कि एम्परर खान हैं।

इसकी वजह है कि इंडस्ट्री के टॉप एक्टरों में एक से 5 तक की पोजिएशन उनकी ही है। तरण ने कहा कि अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म में डॉयलॉग कहा था- जहां हम खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है तो इस समय शाहरुख(Shahrukh) जहां खड़े हैं, वहीं से लाइन शुरू होती है। शाहरुख इस पोजिएशन के हकदार भी हैं।

‘पठान’ का प्रमोशन भी नहीं किया
तरण ने कहा कि शाहरख(Shahrukh) ने अपनी फिल्म का प्रमोशन नहीं किया था। कोई मार्केटिंग नहीं की थी। कहीं कोई इंटरव्यू नहीं दिया। एक से दूसर शहर नहीं गए। मॉल नहीं गए और न उन्होंने लोगों को पकड़-पकड़कर कहा कि मेरी फिल्म देखो। फिल्म हमेशा बोलती है। आंकड़े बोलते हैं और आखिरकार यही मायने रखता है।

शाहरुख की आने वाली फिल्में
इस साल शाहरुख की 7 फिल्में आने वाली हैं। आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ऑपरेशन खुखरी 2 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म सारे जहां से अच्छा भी सितंबर में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को महेश मथाई द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है। डायरेक्टर एटली कुमार की फिल्म जवान में भी शाहरुख का एक्शन दिखेगा। फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 में भी शाहरुख नजर आएंगे। लीड रोल में रणबीर कपूर हैं। फिल्म के पहले भाग में भी शाहरुख का छोटा रोल था। फिल्म अक्टूबर में रिलीज होगी।

डंकी, लॉयन में भी शाहरुख
शाहरुख खान एक बार फिर करण जौहर की फिल्म में नजर आएंगे। यह फिल्म 4 अक्टूबर को रिलीज होनी है। इसका नाम फाइनल नहीं हुआ है। राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में शाहरुख लीड रोल में हैं। फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होनी है। इस साल डायरेक्टर एटली कुमार की लॉयन में भी शाहरुख नजर आएंगे।