////

इस शहर में पकड़ाया पीएम मोदी के नाम पर धमकी देने वाला शख्स

पुलिस अधिकारियों से गोपनीय जानकारी मांग रहा था।

उज्जैन: उज्जैन पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को पीएमओ का सलाहकार और केंद्रीय सतर्कता आयोग का सदस्य बताता है। इतना ही नहीं इस ठग ने उज्जैन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और संभागायुक्त कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों पर रौब झाड़ा और प्रधानमंत्री को शिकायत करने की भी धमकी दी।

शातिर ठग पुलिस से गोपनीय जानकारी मांग रहा था, जिस पर पुलिस अधिकारी को शंका हुई। एडीजी योगेश देशमुख ने ठग की सूचना माधवनगर पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए ठग की हकीकत के बारे में जानकारी जुटाई। जानकारी में यह सामने आया की ठग उज्जैन के ऋषि नगर का रहने वाला है जिसका नाम प्रमोद मेहता है। वही परिजनों ने आरोपी को मानसिक रूप से असंतुलित बताया है। मेल भेजने का बाद आरोपी संभागायुक्त संदीप यादव से मिला और उन्हें धमकाते हुए उनकी शिकायत प्रधानमंत्री से करने की बात कही। एएसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी ने मिलने से पहले संभागायुक्त और आईजी कार्यालय में मेल किया था। सूचना मिलते ही माधव नगर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।