Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गैंग ने 10 राज्यों में 70 जगह की चोरियां,इंदौर पुलिस ने हाईप्रोाफाइल चोर गैंग को पकड़ा

गैंग ने 10 राज्यों में 70 जगह की चोरियां

इंदौर। इंदौर पुलिस ने हाईप्रोफाइल चोर गैंग करे पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। चोरों से लाखों रुपए कीमत का सोना, घड़ियां और स्कार्पियो कार बरामद हुई है। सोना गलाने की मशीन, परखने की कसौटी और अत्याधुनिक उपकरण बरामद हुए, जो ताले तोड़ने में इस्तेमाल होते थे। एक आरोपी फरार है।

गिरोह ने 10 राज्यों में 70 जगह पर चोरी करना स्वीकारा है। पुलिस ने आरोपियों से चार वाकी-टाकी, चार्जर, सोना-चांदी के आभूषण, घड़ियां, चाकू, छुरा, सोना परखने की कसौटी, सोना गलाने की इलेक्ट्रानिक मशीन, कूटने का उपकरण, पेचकस, टूल्स और ताला काटने का उपकरण बरामद किया है।

एडिशनल डीसीपी जोन-2 राजेश व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष 17 फरवरी को संयुक्त संचालक (नगरीय प्रशासन) राजीव निगम के बंगले (स्कीम-114) में लाखों रुपए और ज्वेलरी की चोरी हुई थी। पुलिस ने कई कालोनी और टोलनाकों से सीसीटीवी फुटेज निकाले और सोमवार को आरोपी अनूप पिता भृगुनारायण सिंह निवासी एलआइसी-4 सेक्टर सी अरेरा कॉलोनी, अभिषेक पुत्र राजू सिंह निवासी अरेरा कालोनी विट्ठल मार्केट और अमित पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी नगर पालिका के पास गेहूं खेड़ा कोलार रोड़ खजूरी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे वर्षों से चोरी कर रहे हैं। गिरोह में एक अन्य आरोपी राजेंद्रसिंह कुशवाह (भोपाल) भी शामिल है, जो फरार हो गया।आरोपियों ने बताया कि वे पुलिस छानबीन के तरीकों का जानते है इसलिए जिस भी शहर में वारदात करने जाते मोबाइल फोन बंद कर देते और वॉकी-टॉकी से बात करते थे।

इससे न उनकी लोकेशन मिलती थी गिरोह के दो सदस्य चोरी करने बंगले में घुस जाते थे। दो सदस्य वॉकी-टॉकी से निर्देश देते रहते थे। जब भी कोई उनसे पूछता तो बताते कि वे टेलिकॉम कंपनी के अधिकारी हैं और सर्वे कर रहे हैं। आरोपियों ने पलासिया क्षेत्र में भी चोरी करना कबूला है।

आरोपी मूल रुप से बिहार के रहने वाले

टीआई संतोष दूधी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं। अनूप, अमित और अभिषेक सालों से चोरी कर रहे हैं। करोड़ों की चोरियों से मिलने वाले रुपये जमीन में निवेश कर दिए थे। भोपाल में तो तीन साल पूर्व आलीशान फार्म हाउस खरीदा था, जिसमें नौ एसी, अस्तबल, स्विमिंग पूल है। वारदात में सफलता मिलने के बाद फार्म हाउस पर पार्टी का आयोजन होता था। अभी तक की पूछताछ में ओडिशा, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, गुजरात सहित 10 राज्यों में 70 से ज्यादा वारदातें करना स्वीकारा है। पुलिस चोरों की चल-अचल संपत्ति की जानकारी जुटा रही है। सीआइडी और पुलिस मुख्यालय के माध्यम से अन्य राज्यों की पुलिस को भी सूचित कर दिया है।

नागपुर पुलिस से मिला सुराग

पिछले साल जुलाई में नागपुर पुलिस से खबर मिली कि उन्होंने चार चोरों को पकड़ा जो इंदौर के लसूड़िया और पलासिया क्षेत्र में चोरी करना कबूल रहे हैं। इसी बीच आरोपियों को उज्जैन पुलिस ने रिमांड पर ले लिया, लेकिन माल बरामद नहीं हुआ। लसूड़िया पुलिस आरोपियों के जमानत पर बाहर आने का इंतजार करती रही। जैसे ही मौका मिला पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट