Mradhubhashi
Search
Close this search box.

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुजारा टेस्ट से बाहर, रहाणे के कंधो पर बड़ी जिम्मेदारी

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुजारा टेस्ट से बाहर, रहाणे के कंधो पर बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली। अगले महीने भारत को वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है, जिसके लिए बीसीसीआई ने टेस्ट और वनडे की टीमों का ऐलान किया। भारतीय टीम एक बडे बदलाव के साथ 12 जुलाई से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में उतरेगी। बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को इस बार टीम में नहीं लिया गया है जो मध्यक्रम की कमान संभालते हैं, वहीं रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को मौका मिला है और अजिंक्य रहाणे को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। वनडे टीम में संजू सैमसन, उमरान मलिक को फिर से मौका दिया गया है। अभी टी-20 टीम की घोषणा नहीं की गई है।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुजारा टेस्ट से बाहर, रहाणे के कंधो पर बड़ी जिम्मेदारी
पुजारा
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुजारा टेस्ट से बाहर, रहाणे के कंधो पर बड़ी जिम्मेदारी
रहाणे

अजिंक्य रहाणे को उपकप्तान बनाया गया है।

टेस्ट टीम के लिए रोहित शर्मा को कप्तान जबकि अजिंक्य रहाणे को उपकप्तान बनाया गया है। इनके अलावा टीम में शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, केएस भरत, ईशान किशन, आर अश्विन, आर जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी को शामिल किया गया है।

टीम के लिए उपकप्तान हार्दिक पंड्या रहेंगे

इसके अलावा वनडे टीम के लिए रोहित शर्मा को कप्तान जबकि उपकप्तान हार्दिक पंड्या रहेंगे। इनके अलावा टीम में शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार रहेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट