Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Tata Technologies IPO: 18 साल बाद आ रहा टाटा ग्रुप का IPO, टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड ने अपने 48.6 लाख शेयरों की बिक्री करने का प्लान बनाया

शेयर मार्किट में बड़ी हलचल हो रही है, क्योंकि टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज ने IPO लाने के लिए SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दायर किया है। यह IPO पूरी तरह से ऑफर-फॉर सेल OFS होगा। इसके तहत कंपनी के शेयरहोल्डर्स और मौजूदा प्रमोटर्स 9.57 करोड़ शेयरों को बेचने जा रहे हैं।

इन्वेस्टर्स में उत्साह इसलिए है क्योंकि टाटा ग्रुप करीब 18 साल बाद कोई IPO लेकर आ रहा है। इससे पहले साल 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का IPO आया था। IPO को जरिये टाटा मोटर्स ने 8.11 करोड़, अल्फा टीसी होल्डिंग्स ने 97.2 लाख और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड ने अपने 48.6 लाख शेयरों की बिक्री करने का प्लान बनाया है।

आईपीओ के पेपर्स ही फाइल किए हैं

इसके अलावा इस आईपीओ के लीड बुक मैनेजर JM Financial Ltd, BofA Securities और Citigroup Global Markets India रहेंगे. कंपनी ने सेबी के पास अभी अपने आईपीओ के पेपर्स ही फाइल किए हैं. हालांकि आईपीओ के जरिए कितना फंड जुटाया जाएगा और आईपीओ का प्राइस बैंड क्या होगा, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. 

कंपनी कारोबार के लिए ज्यादातर टाटा समूह पर निर्भर करती है

बता दें कि इस कंपनी का गठन 33 साल पहले हुआ था. टाटा टेक्नोलॉजीज प्रोडक्ट इंजीनियरिंग और डिजिटल सेवाओं का कारोबार करती है. कंपनी ऑटोमोटिव, इंडस्ट्रियल हेवी मशीनरी और एयरोस्पेस क्षेत्रों को सेवाएं प्रदान करती है. इसके अलावा कंपनी कारोबार के लिए ज्यादातर टाटा समूह पर निर्भर करती है, इसमें खास तौर पर टाटा मोटर्स और जगुआर लैंड रोवर कंपनी शामिल हैं. बता दें कि इस कंपनी की प्रतिद्विंदी कंपनी Cyient, Infosys, KPIT Technologies, Persistent हैं. 

बता दें कि इससे पहले साल 2004 टाटा ग्रुप की दमदार कंपनी TCS का आईपीओ आया था. अब 19 साल बाद टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सब्सिडियरी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ आने वाला है. बता दें कि कोई भी कंपनी आईपीओ के जरिए पब्लिक फंड को जुटाती है और पब्लिक के लिए कंपनी के शेयर जारी करती है. टाटा टेक्नोलॉजीज टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी है और कंपनी ने 09 मार्च को सेबी के पास DRHP फाइल किया था. 

इक्विटी शेयर टाटा मोटर्स लिमिटेड के रहेंगे

OFS के  9.57 करोड़ शेयर (23.6%) बेचे जाएंगे. इसमें 8,11,33,706 इक्विटी शेयर टाटा मोटर्स लिमिटेड के रहेंगे. इसके अलावा 97,16,853  शेयर एल्फा टीसी होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के रहेंगे. वहीं 48,58,425 शेयर टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड (I) के रहेंगे. 

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट