Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सुशासन की पहल:जिलें के 16 पुलिस थानों पर आयोजित हुआ पुलिस जन संवाद,एसपी ने भानपुरा में की आमजन से चर्चा

सुशासन की पहल:जिलें के 16 पुलिस थानों पर आयोजित हुआ पुलिस जन संवाद,एसपी ने भानपुरा में की आमजन से चर्चा

प्रिन्स परमानंद गुर्जर/मन्दसौर/:-एमपी सरकार की मंशानुरूप पुलिस मुख्यालय से दिए गए आदेश अनुसार आज प्रदेशभर के समस्त जिलों में पुलिस तथा आमजन से बीच जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पुलिस विभाग में रविवार को जिले के 16 पुलिस थानों पर एक साथ दोपहर 12:00 से 2:00 तक जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इसमें जनप्रतिनिधि,पत्रकार,गणमान्य जन,डॉक्टर,अधिवक्ता,शिक्षाविद व्यापारी तथा विभिन्न जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था। इस दौरान जिले के भानपुरा थाने पर आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में एसपी अनुराग सुजानिया ने आमजन से चर्चा की।
आमजन से चर्चा के दौरान एसपी ने सुरक्षा वातावरण,पुलिस अपेक्षा,सुरक्षा संबंधी समस्याओं एवं सुझाव लिए।
एसपी ने कहा आप सभी समाज का एक हिस्सा है इसलिए हम यह जानना चाहते हैं कि आपके आसपास का वातावरण किस प्रकार का है हमारा क्या सिस्टम होता है जिसके तहत हम काम करते हैं वह भी आपको बताना चाहते हैं आपको बुलाकर आपकी बातें सुनी सुझाव लिए इस पर भी अमल किया जाएगा। इस दौरान गरोठ एडिशनल एसपी भानपुरा थाना प्रभारी सहित गढ़वाली जन उपस्थित थे।

आमजन ने भी रखे सुझाव
पुलिस जन संवाद कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पुलिस थानों पर आयोजन के दौरान जनप्रतिनिधियों तथा आमजन ने भी सुझाव रखे,आसपास के वातावरण से जुड़ी गतिविधियों की जानकारियां पुलिस को दी,अपनी समस्याए बताई एवं अन्य महत्वपूर्ण सुझाव प्रेषित किए।

यहां आयोजित हुए कार्यक्रम
जिले के थाना सीतामऊ,सुवासरा,शामगढ़, भानपुरा,गरोठ,कोतवाली,वायडीनगर,नाहरगढ,नारायणगढ़,नई आबादी ,दलौदा,अफजलपुर,पिपलियामंडी,मल्हारगढ,सुवासरा पर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें थाना प्रभारी तथा पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट