Mradhubhashi
Search
Close this search box.

धरमपुरी से कांग्रेस विधायक के समर्थकों ने प्रदेश कांग्रेस महासचिव के साथ की मारपीट

धरमपुरी से कांग्रेस विधायक के समर्थकों ने प्रदेश कांग्रेस महासचिव के साथ की मारपीट….बगड़ी फाटे की घटना

कावड़ यात्रा के स्वागत के लिए लगाए गए स्वागत मंच को लेकर शुरू हुआ था विवाद….बगड़ी फाटे की घटना

आशीष यादव/धार – धरमपुरी विधायक के समर्थकों द्वारा किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव से मारपीट करने का मामला सामने आया है। अब से कुछ देर पहले रात 9.30 बजे करीब बागड़ी फाटे पर विधायक समर्थकों ने प्रदेश महासचिव और उनके साथियों के साथ मारपीट की गई। इस कारण कुछ लोगों को चोट आई है, जिन्हें नालछा स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया है। घटना के बाद विधायक भी अपने समर्थकों के साथ नालछा थाने पर पहुंचे हैं।

दरअसल श्रवण के सोमवार होने के कारण बागड़ी में कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया था। इस कावड़ यात्रा का स्वागत करने के लिए प्रदेश कांग्रेस महासचिव गगन कामदार ने बगड़ी फाटे पर मंच लगाया था। कांग्रेस नेता कामदार ने बताया कि कावड़ यात्रा जब मंच के नजदीक पहुंची, तब अचानक विधायक धरमपुरी पांचीलाल मेढ़ा समर्थकों के साथ पहुंचे और मंच पर चल गए।

कामदार का कहना है कि मेरे और विधायक के बीच पुरानी दूरियां है। लेकिन जब मंच पर आए तो मैंने मंच छोड़ दिया था। इस घटना के बाद रात को जब में अपने साथियों के साथ बगड़ी फाटे पर चाय पीने गया, तो विधायक समर्थकों ने आकर अचानक मारपीट शुरू कर दी। इस कारण मुझे व मेरे साथियों को चोट आई है।

धरमपुरी से कांग्रेस विधायक के समर्थकों ने प्रदेश कांग्रेस महासचिव के साथ की मारपीट

पुलिस को दर्ज करवाए हैं बयान :

दोपहर में कावड़ यात्रा का स्वागत करने को लेकर हुई। इस घटना के बाद नालछा पुलिस ने गगन कामदार को तलब किया था। इसके बाद कामदार के बयान भी दर्ज किए गए हैं। गगन ने बताया कि विधायक द्वारा एफआईआर करवाने की तैयारी की जा रही थी। लेकिन पुलिस ने सत्य जानने के बाद कार्रवाई नहीं की है। लेकिन रात में यह मारपीट की घटना सामने आई।

धरमपुरी में बढ़ती गुटबाजी : 

जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे दोनों ही दलों में गुटबाजी देखने को मिलती है। लेकिन धरमपुरी में इन दोनों टिकट को लेकर कांग्रेस में काफी घमासान मचवा है। इसकी वजह यह है कि वर्तमान विधायक की कार्य प्रणाली को लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। ऐसे में जिला पंचायत सदस्य राजू बहन चौहान और कांग्रेस नेता सुखराम मकवाना को अपने नए विधायक के तौर पर देख रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि यही कारण विवाद और गुटबाजी को बढ़ावा दे रहा है जो कि विधायक के लिए परेशानी का सबब बनता दिख रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट