Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मध्य प्रदेश बोर्ड बारहवीं के गणित विषय में विद्यार्थियों को मिलेंगे पांच बोनस अंक

इंदौर। मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षाम मंडल ने सबसे खराब और सबसे अच्छे अंक लाने वाले स्टूडेंट पर विशेष ध्यान देने के साथ कक्षा 12वीं की कॉपियां बड़ी सावधानी व सघनता से चेक करने के निर्देश दिए हैं।

इसके साथ-साथ 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर हैं। कॉपियों के मूल्यांकन का दूसरा दौर चल रहा है। पेपरों में गलतियां पाए जाने के चलते गणित-भूगोल विषय में स्टूडेंट को 5 बोनस अंक मिलेंगे। सभी कॉपियों के चेक होने के बाद रिजल्ट तैयार किया जाएगा और फिर जारी किया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई के पहले सप्ताह में 10-12वीं का रिजल्ट जारी किया ज सकता है। दरअसल स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर मंडल द्वारा 10-12वीं की परीक्षाएं नए पैटर्न पर आयोजित की गई, जिसके चलते पेपरों में गलतियां पाई गई। कक्षा 10वीं के गणित का पेपर में प्रश्न क्रमांक 1, 2-4, 2-5,4-1, 4-2 में गलती और कक्षा 12वीं में व्यवसायिक अध्ययन प्रश्न क्रमांक 1-6, फिजिक्स का पेपर प्रश्न क्रमांक 1 (ई), 2 (2) और 16, केमिस्ट्री का पेपर-प्रश्न क्रमांक 12 का अथवा, सिलेबस के बाहर से पूछा गया था।

मूल्यांकन के दूसरे चरण में 12वीं में गणित व भूगोल के पेपर में गलती निकली हैं। मंडल के द्वारा गलती वाले पेपरों में स्टूडेंट्स को बोनस अंक दिए गए हैं। वहीं 12वीं गणित के पेपर में प्रश्नन क्रमांक 2 (7) में अंग्रेजी माध्यम के स्टूडेंट्स के पेपर में गलती पाई गई। इन स्टूडेंट्स को हल करने के प्रयास में एक अंक मिलेंगे। इसी तरह प्रश्न क्रमांक 4 (1) में गलती हैं, ऐसे में दोनों माध्यम के स्टूडेंट्स को हल करने के प्रयास में एक अंक मिलेगा। प्रश्न क्रमांक 17 में दोनों माध्यमों के स्टूडेंट्स को हल करने के प्रयास में 3 अंक मिलेंगे। 12वीं भूगोल के पेपर में प्रश्न क्रमांक 2 (4) में कम किए पाठ्यक्रम से पूछा गया है। इस कारण दोनों माध्यमों के स्टूडेंट्स को एक अंक बोनस का मिलेगा। शर्त यह निर्धारित की गई है कि स्टूडेंट्स ने प्रश्न को हल करने का प्रयास किया हो।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट