/////

सीधी बस हादसे में है सरकार और परिवहन माफिया का कनेक्शन, इस कांग्रेसी दिग्गज ने कही ये बात

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराने की मांग की है।

भोपाल। भोपाल की एक प्रेसवार्ता में सीधी बस हादसे को लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा की सीधी बस हादसे में सरकार और परिवहन माफिया का कनेक्शन है। 32 सीटर बस में 62 यात्री बैठे हुए थे, सीधी में हत्या हुई है।

सीधी बस हादसे पर शुरू हुई राजनीति

सीधी मामले में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराने का आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। जीतू पटवारी ने मृतको के परिजनों को एक करोड़ मुआवजा दिए जाने के मांग करते हुए PWD और परिवहन विभाग के मंत्रियो के एक दूसरे को जिम्मेदार बताने पर भी सवाल उठाए है।

भाजपा सरकार पर बोला हमला

जीतू पटवारी ने कोलार में एक युवती के साथ 16 जनवरी को दुष्कर्म की कोशिश के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ बयानों से काम नहीं चलता इस घटना से मुख्यमंत्री के प्रयास असफल होते दिखाई देते है। मुख्यमंत्री को सीधी रेस्ट हाउस में मच्छर काटता है तो वहां के अधिकारी को निलंबित कर देते है, राम भरोसे सीएम का मैनेजमेंट चल रहा है।