Mradhubhashi
Search
Close this search box.

प्रदेश के युवाओं के सपनों को पंख लगाएगी ‘सीखो, कमाओ योजना’ : वैभव पवार

प्रदेश के युवाओं के सपनों को पंख लगाएगी ‘सीखो, कमाओ योजना’ : वैभव पवार

युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा-योजना से युवाओं को जोड़ने अभियान चलाएगा मोर्चा

चुनावी साल में लॉन्च हुई मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का प्रदेश सरकार जमकर प्रचार प्रसार कर रही है। सरकार के साथ अब बीजेपी संगठन में भी योजना से युवाओं को जोड़ने के लिए बीड़ा उठाया है। बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने शुक्रवार को मीडिया से चर्चा करते कहा कि एमपी सरकार की सीखो कमाओ योजना से युवाओ को अपने सपनो के पंख मिलने जा रहे हैं। पंवार ने कहा कि युवा मोर्चा सीखो कमाओ योजना का प्रचार प्रसार करेगा।

योजना की जानकारी के लिए ब्लॉक स्तर पर सम्मलेन अयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि युवाओ को सीखो कमाओ योजना के फार्म भरने में मोर्चा युवा मोर्चा शिविर लगाकर मदद करेगा…वही अगस्त में तिरंगा संकल्प यात्रा का आयोजन किया जाएगा..यह यात्रा प्रदेश की 230 विधानसभाओ में निकाली जाएगी … उन्होंने बताया कि…एमपी के अलग स्थानों पर 15180 युवा चौपाल लगाई गई है ..चौपाल के माध्यम से युवाओ को जोड़ने का काम किया गया।

विधानसभा चुनाव में युवाओ को चुनाव लड़ाने के सवाल पर युवा मोर्चा अध्यक्ष वैभव पंवार ने कहा कि जो युवा विधानसभा जीतने में सक्ष्म होंगे उन्हें पार्टी टिकिट देने पर मंथन करेगी। बीजेपी में चुनाव टिकिट का कोई कोटा नही होता है, वही सीधी जिले के आरोपी प्रवेश शुक्ला को लेकर उन्होंने कहा कि प्रवेश शुक्ला युवा मोर्चा का पदाधिकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट