Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Santosh Pal Eow Raid : लग्जरी कारें-फार्महाउस, घर में थिएटर… RTO अफसर के घर छापे में मिला खजाना

जबलपुर। जबलपुर एआरटीओ का मकान देखकर ईओडब्ल्यू की टीम चौंक गई। 1000 वर्गफीट पर बने मकान में एशो-आराम के तमाम इंतजाम मिले हैं। टीम को ARTO संतोष पाल और उनकी क्लर्क पत्नी रेखा पाल की आय से 650% अधिक संपत्ति मिली है। इनके दस्तावेज और अन्य पहलुओं की टीम जांच कर रही है।

ईओडब्ल्यू के छापे की भनक एआरटीओ को पहले ही लग गई थी, इसलिए उन्होंने कुछ बेशकीमती सामान दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया। जब टीम देर रात छापा मारने पहुंची तो रेखा पाल घर में नहीं मिली। बता दें, रेखा पाल ARTO ऑफिस में ही क्लर्क है। आज सुबह भी ईओडब्ल्यू की टीम ने संतोष पाल के कई संपत्ति की छानबीन शुरू की। आज टीम को 16 लाख रुपए नकद और सोने चांदी के जेवर मिले हैं।

ARTO के शताब्दीपुरम स्थित घर में बेसमेंट के अलावा तीन माले भी हैं। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को प्राप्त शिकायत का सत्यापन निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी से कराया गया था।

एआरटीओ संतोष पाल के शताब्दीपुरम में स्थित बेसमेंट वाले तीन मंजिला आलीशान घर में सारा सामान लग्जरी है। घर में लिफ्ट से लेकर महंगी शराब रखने का वुडन केस, गार्डन, स्विमिंग पूल, झूमर सहित बेहद कीमती सामान मिला है। वहीं आज एआरटीओ के बैंक लॉकर बैंक खातों के बारे में भी खुलासा हो सकता है।

जानकारी के मुताबिक एआरटीओ संतोष पाल को छापे की भनक पहले ही लग चुकी थी। इसके बाद एआरटीओ कुछ लग्जरी सामान को दूसरी जगह शिफ्ट कर रहा था। इसी कारण ईओडब्ल्यू की 30 सदस्यों की टीम को देर रात छापा मार कार्रवाई करनी पड़ी। हालांकि कौन सा सामान कहां भेजा गया है, इसकी जानकारी भी ईओडब्ल्यू की टीम जुटा रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट