Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Russia Wagner Rebel: वैगनर लड़ाकों की बगावत पर पुतिन का आया बयान, बोले-सेना के विरुद्ध हथियार उठाने वालो देशद्रोही

Russia Wagner Rebel: वैगनर लड़ाकों की बगावत पर पुतिन का आया बयान, बोले-सेना के विरुद्ध हथियार उठाने वालो देशद्रोही

Russia Wagner Rebel Live: रूस में बवाल मचा है। यहां वैगनर लड़ाकों ने बगावत कर दी है। इस पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बयान आया है। इन्होंने कहा कि पश्चिम के विरुद्ध हमारे लोगों की लड़ाई में एकता की जरूरत है। यह बगावत हमारे भाइयों के साथ धोखा है। हमलोगों की पीठ पर हमला है। जैसा 1917 में भी हुआ था, जब हमारा देश बंटा था। हम ऐसा नहीं होने देंगे।

राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि सेना के विरुद्ध हथियार उठाने वाला हर कोई देशद्रोही है। इससे निपटने के लिए सेना को जरूरी आदेश दिए गए हैं। बता दें पुतिन अपने देशवासियों को वर्तमान परिस्थितियों पर संबोधित कर रहे थे। कहा-रूस को वैगनर ने धोखा दिया है।

Russia Wagner Rebel: वैगनर लड़ाकों की बगावत पर पुतिन का आया बयान, बोले-सेना के विरुद्ध हथियार उठाने वालो देशद्रोही
Russia Wagner Rebel: वैगनर लड़ाकों की बगावत पर पुतिन का आया बयान, बोले-सेना के विरुद्ध हथियार उठाने वालो देशद्रोही

आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन हमने शुरू किया

रूस ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन रूस ने ही शुरू किया था। मास्को और मास्को इलाके पर संभावित आतंकवादी हमले को रोकने के लिए आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन व्यवस्था शुरू कर दी गई है। वहीं, वैगनर समूह के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन ने बयान दिया है कि हमलोग रूसी सैन्य नेतृत्व को उखाड़ फेकेंगे। उनके 25 हजार लड़ाके मरने के लिए तैयार बैठे हैं। इनके बाद फिर 25 हजार आ जाएंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट