Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Rekha Birthday: 70 साल की हुईं रेखा, बचपन में आर्थिक तंगी देखी तो शादी होने पर पति ने की आत्महत्या

70 साल की हुईं रेखा, बचपन में आर्थिक तंगी देखी तो शादी होने पर पति ने की आत्महत्या rekha

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। बेहतरीन अदाकारा रेखा(Rekha) आज 70वां जन्मदिन मना रहीं हैं। रेखा ने पर्सनल से प्रोफेशनल लाइफ तक में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। एक्ट्रेस के जन्मदिन पर आज उनसे जुड़े कुछ हम अनसुने किस्से बता रहे हैं।

साउथ के सफल एक्टर की बेटी

रेखा(Rekha) का असल नाम भानुरेखा था। वह ‘किंग ऑफ रोमांस’ जेमिनी गणेशन और एक्ट्रेस पुष्पावल्ली की संतान हैं। पिता साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कामयाब एक्टर थे। मां साउथ इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस थीं। इनकी तरह रेखा(Rekha) भी सुपरस्टार बनना चाहती थीं। पहले रेखा पढ़ना चाहती थीं, लेकिन घर की खराब आर्थिक हालात की वजह से पढ़ाई छोड़नी पड़ी। रेखा(Rekha) छोटी थीं, जब उनकी मां पुष्पावल्ली को आर्थिक संकट झेलना पड़ा था। इस कारण रेखा ने 16 साल की उम्र में ही फिल्मी दुनिया में कदम रखा था।

साउथ के सफल एक्टर की बेटी rekha

1966 में ही इंडस्ट्री में रखा था कदम

रेखा(Rekha) ने 1966 में रिलीज हुई तमिल फिल्म रंगुला रतलाम से कॅरियर की शुरुआत की थीं। इस फिल्म में वह चाइल्ड आर्टिस्ट थीं। इसके बाद रेखा कन्नड़ फिल्म में लीड एक्ट्रेस बनीं। फिल्म ऑपरेशन जैकपोट नल्ली सीआईडी 999 थी। उनके साथ तब के मशहूर एक्टर राज कुमार थे। फिल्म में रेखा(Rekha) का काम लोगों को काफी पसंद आया था। इससे एक्ट्रेस को बॉलीवुड में काफी कम समय में पहचान मिली थी।

1966 में ही इंडस्ट्री में रखा था कदम Rekha

फिल्म सावन भादों से डेब्यू

बॉलीवुड में 1970 में रेखा(Rekha) ने रिलीज फिल्म सावन भादों से डेब्यू किया था। फिल्म हिट साबित हुई, जिसके बाद रेखा(Rekha) स्टार बन गईं। 1976 में आई फिल्म दो अनजाने से असल पहचान मिली। फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ रेखा नजर आई थीं। फिर एक्ट्रेस ने कई सुपरहिट फिल्में दीं। इनमें प्रमुख खून भरी मांग, मुकद्दर का सिकंदर, मिस्टर नटवरलाल, सुहाग, जुदाई, कामसूत्र: टेल ऑफ लव, उमराव जान, सिलसिला, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, बीवी हो तो ऐसी, राम बलराम आदि हैं। इन फिल्मों से एक्ट्रेस ने अपने आप को वर्सटाइल एक्ट्रेस के रूप में साबित किया। रेखा ने 50 वर्षों के कॅरियर में 180 से अधिक फिल्मों में काम किया। कई अवॉर्ड से सम्मानित हुईं हैं।

कई एक्टरों के साथ जुड़ा नाम

रेखा(Rekha) की प्रोफेशनल लाइफ सफल रही। पर्सनल लाइफ अच्छी नहीं रही। इनको कई बार प्यार हुआ, पर हर बार आखिर में धोखा मिला। एक्ट्रेस आज भी अकेले जिंदगी बीता रहीं हैं। उनका नाम कई एक्टरों के साथ जुड़ा था। जब-जब रेखा(Rekha) को सच्चा प्यार नसीब नहीं हुआ तो उन्होंने शादी कर सेटल होने का फैसला किया। रेखा ने 1990 में बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल के साथ सादगी से शादी की। हालांकि दोनों लाइफ ज्यादा दिन इंजॉय नहीं कर सके। रेखा को शादी के तीन महीने बाद पता चला था कि पति मुकेश मानसिक रोगी हैं। इससे रेखा ने मुकेश से दूरी बना ली थी।

Rekha कई एक्टरों के साथ जुड़ा नाम

पति के आत्महत्या के लिए इंडस्ट्री भी रेखा को वैंप मान रही थी

एक दिन ऐसा आया, जब रेखा(Rekha) के पति मुकेश ने आत्महत्या कर ली। मुकेश के परिवार ने एक्ट्रेस पर बुरी पत्नी और मुकेश की जान लेने का दोषी ठहराया था। रेखा(Rekha) को बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी वैंप मान रहे थे।

पति के आत्महत्या के लिए इंडस्ट्री भी रेखा को वैंप मान रही थी rekha
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट