Mradhubhashi
Search
Close this search box.

डीआरएम अब नहीं बढ़ा और घटा सकेंगे प्‍लेटफॉर्म टिकट के दाम

रेल मंत्रालय ने मंडल रेल प्रबंधकों (DRM) से तत्काल प्रभाव से प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ाने और घटाने का अधिकार वापस ले लिया है। नया आदेश जारी करते हुए, रेल मंत्रालय ने कहा कि प्लेटफॉर्म टिकटों की दर तय करने के लिए मंडल रेल प्रबंधकों को दी गई शक्ति को तत्काल प्रभाव से वापस लेने का फैसला लिया गया है।

इससे पहले 2015 के आदेश ने डीआरएम को विशिष्ट आवश्यकताओं जैसे मेला, रैली आदि के दौरान प्लेटफॉर्म पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की दर तय करने की शक्ति दी थी। गौरतलब है कि भारतीय रेलवे ने दीवाली और छठ पूजा के कारण प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों को बढ़ाकर 50 रुपये कर दिए थे। अब एक बार फिर प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये में मिलेंगे।

यहां 31 जनवरी 2023 तक 20 रुपये पर मिलेगा प्‍लेटफॉर्म टिकट

इसके अलावा, दक्षिण रेलवे ने 1 अक्टूबर को चेन्नई और उपनगरों के आठ प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों को 10 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया था। यह 31 जनवरी, 2023 तक प्रभावी रहेगा। इसका मतलब है कि जनवरी 2023 के बाद ही प्‍लेटफॉर्म टिकट बढ़ाने और घटाने का फैसला किया जाएगा।

बता दें कि भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए दक्षिण और पश्चिम रेलवे ने भी कई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमत में वृद्धि की थी। हालांकि अब इन स्‍टेशनों के प्लेटफॉर्म टिकट के दाम में कटौती कर दी गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट