Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Priyanka in Dhar: मोहनखेड़ा में जमकर बरसी प्रियंका | बोली मोदी को शिवराज का नाम लेने में आती है शर्म

Priyanka in Dhar

Priyanka in Dhar: मप्र को बना दिया भ्रस्टाचार का केंद्र

Priyanka in Dhar: धार – काँग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आज धार के मोहनखेड़ा में “जन आक्रोश रैली” (Jan Akrosh Rally ) को संबोधित किया , आज इस रैली में प्रियंका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chauhan) को जमकर घेरा उन्होंने सीएम शिवराज को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि मोदी जी, आजकल शिवराज सिंह का नाम लेने से तो शर्म करते हैं, पर कांग्रेस(Congress) का नाम पचासियों बार लेते हैं, मेरी उन्हें सलाह है कि कभी कभी ‘विकास’ का नाम भी ले लिया करें।

Priyanka in Dhar: उन्होंने कहा कि एक पार्टी का नेता आपसे कुछ कहता है, तो दूसरी पार्टी का नेता लगभग वैसी ही बातें कहकर चला जाता है।,ऐसे में आप अपने अनुभव से पता करें कि कौन सही बोल रहा है। आप खुद तय कीजिए कि पिछले 18 साल में कितनी महंगाई बढ़ी है? आपको कितने रोजगार मिले हैं?

आप किसी की बातों में मत आइए, सच्चाई के आधार पर अपना निर्णय लीजिए।

अगर किसान के कर्ज माफ नहीं हो सकते तो बड़े-बड़े उद्योगपतियों के कर्ज माफ कैसे हो रहे हैं ?

प्रदेश मे पिछले 18 सालों के शासनकाल में 17 हजार युवाओं ने की आत्महत्या’

Priyanka in Dhar: हमें अपने देश पर गर्व है, जिसके संविधान में लिखा है कि हर व्यक्ति को समान अधिकार मिलना चाहिए। हमारी कांग्रेस की सरकारों ने पंचायतों को सत्ता देकर यह अधिकार और मजबूत बनाया। लेकिन आज BJP सरपंचों के अधिकारों में कटौती कर रही है। मध्य प्रदेश में पटवारी एक महीने से हड़ताल पर बैठे हैं, क्योंकि BJP सरकार ने उन्हें सहायता नहीं दी। जनता अपने जरूरी काम कराने के लिए भटक रही है।

उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई से त्रस्त है। भ्रष्ट भाजपा (BJP) सरकार ने 18 सालों में भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। सभा से पहले प्रियंका गांधी ने जैन मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया ।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट