Mradhubhashi
Search
Close this search box.

प्रशांत किशोर ने कहा, भाजपा दशकों तक सत्ता का केंद्र बनी रहेगी, मोदी की ताकत का अंदाजा राजनेताओं को नहीं है

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी आने वाले समय में दशकों तक भारतीय राजनीति में मजबूत ताकत बनी रहेगी और दूसरे राजनीतिक दलों को भाजपा से ‘कई दशकों तक’ लड़ना होगा। यह कहना है राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर का।

कांग्रेस की तरह सत्ता का केंद्र बन गई है भाजपा

अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक प्रशांत किशोर ने कहा है कि जिस तरह से 40 साल पहले तक कांग्रेस सत्ता का केंद्र बनी रही उसी तरह की स्थिति अब भाजपा की हो चुकी है। यदि चुनाव में कोई राष्ट्रीय स्तर पर 30 फीसदी वोट हासिल कर लेता है तो वह राजनीतिक परिदृश्य से इतनी जल्दी नहीं हटता है। गोवा संग्रहालय में प्रशांत किशोर ने कहा कि इस मुगालते में कोई ना रहे कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नाराज हैं और उन्हें सत्ता से बाहर कर देंगे।

मोदी की ताकत का अंदाजा विपक्ष को नहीं

उन्होंने कहा कि लोग मोदी को सत्ता से बाहर कर दें लेकिन भाजपा कहीं नहीं जा रही है। राजनीतिक दलों को भाजपा से अगले कई दशकों तक लड़ना होगा। राहुल गांधी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह सोचते हैं कि बस कुछ समय में लोग नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटा देंगे लेकिन ऐसा नहीं होने जा रहा है। मोदी को जब तक नहीं हटाया जा सकता है, जब तक की उनकी ताकत का अंदाजा नहीं लगा लेते। पहले यह समझना जरूरी है कि मोदी को कौनसी बात लोकप्रिय और मजबूत बना रही है।

65 फीसदी जनाधार है बिखरा हुआ

प्रशांत किशोर ने कहा कि मुख्य लड़ाई एक-तिहाई और दो-तिहाई के बीच की है। सिर्फ एक तिहाई लोग भाजपा को वोट दे रहे हैं, लेकिन दो तिहाई हिस्सा राजनीतिक दलों में बंटा होकर बिखरा हुआ है। इसकी मुख्य वजह कांग्रेस का पतन है। कुल मिलाकर 65 फीसदी जनाधार बिखरा हुआ है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट