Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पुलिस ने लगाई स्‍कूल बसों की क्‍लॉस, 10 प्राइवेट स्‍कूलों की 40 बसों को जांचा….प्रबंधन को गिनाई कमियां

पुलिस ने लगाई स्_कूल बसों की क्_लॉस

धार यातायात पुलिस और परिवहन विभाग ने चलाया संयुक्‍त अभियान

आशीष यादव/धार-स्‍कूल बसों की सुरक्षा जगजाहिर है। खामियों के चलते कई बार हादसे देखने को मिलते है। इन हादसों को रोकने के लिए धार में यातायात पुलिस और परिवहन विभाग ने संयुक्‍त रूप से अभियान चलाया। इसके तहत शहर के सभी बड़े प्राइवेट स्‍कूलों की बसों की जांच की गई। जांच के दौरान स्‍कूल बसों में जो कमियां सामने आई, उन्‍हें सुधारने के लिए प्रबंधन को अल्‍टीमेटम दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से थाना यातायात परिसर में लगभग 10 स्कूल की लगभग 40 स्कूल बसों की जांच की गई। थाना प्रभारी यातायात सूबेदार रोहित निक्‍कम ने बताया थाना यातायात परिसर में धार अनुभाग के 10 निजी स्‍कूलों के वाहनों को स्कूल प्रबंधन से जुड़े अधिकारी एवं वाहन प्रभारियों के साथ बुलाया गया।

सभी को आवश्यक हिदायतें दी गई। सुरक्षा मापदंडों की जांच की गई व कमियों को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही लापरवाही पाए जाने पर स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान सर्व शिक्षा अभियान के कॉर्डिनेटर एस दीक्षित, परिवहन विभाग से मधुकर सिसोदिया, थाना यातायात से एएसआई भगवान सिंह सिसोदिया, प्रधान आरक्षक जितेंद्र करनावत मौजूद थे।

इन बिंदुओं पर की जांच
विभाग ने जांच के दौरान बसों में लगे कैमरे, पैनिक बटन, जीपीएस, गति नियंत्रक, इमरजेंसी खिड़की आदि की गहनता से जांच की गई। किसी भी प्रकार की कमी परिलक्षित होने पर तत्काल स्कूल प्रबंधन और संबंधित स्कूल के वाहन प्रभारी को अवगत कराया। कमियों को दूर करने के लिए परिवहन विभाग द्वारा सभी को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही हिदायत दी कि स्कूल वाहनों के संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट