Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Pm Modi in Jabalpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर पांचवें दिन पहुंचे रहे मध्य प्रदेश, आज 12 हजार करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात

Pm Modi in MP

Pm Modi today Jabalpur Visit: मध्य प्रदेश में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होना है। इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पिछले 20 दिनों में चार बार मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का दौरा कर चुके हैं। पीएम मोदी आज जबलपुर में सभा को संबोधित करेंगे। पीएम की इन चार दौरों के जरिए बुंदेलखंड (Bundelkhand) से लेकर महाकौशल (Mahakoshal) को साधने की कोशिश की है। मध्य प्रदेश चुनाव बीजेपी (BJP) के लिए काफी मुश्किल माना जा रहा है। अलग-अलग सर्वे से बीजेपी की नींद उड़ी है। मतलब कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर है।

Pm Modi in MP: पीएम मोदी ने अब एमपी चुनाव की कमान संभाल रखी है। बीजेपी के थीम सांग में भी सिर्फ मोदी हैं। थीम सांग का नाम-एमपी के मन में मोदी। मोदी के मन में एमपी है। मोदी का 20 दिनों में मध्य प्रदेश का यह चौथा दौरा है। मतलब हर 5 दिनों में पीएम मध्य प्रदेश आ रहे हैं। महाकौशल अंचल में आदिवासी वोटरों के लिहाज से नरेंद्र मोदी का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा। पीएम जबलपुर में आदिवासी वीरांगना रानी दुर्गावती (Rani Durgawati) की 500वीं जयंती पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे।

100 करोड़ से बनने वाले स्मारक का भी करेंगे शिलान्यास
वीरांगना रानी दुर्गावती के 100 करोड़ से बनने वाले स्मारक के शिलान्यास के साथ वे 12 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे। ऐसे वह महाकौशल को साधने की तैयारी है। पीएम ने सागर के बीना में 49 हजार करोड़ से स्थापित होने वाले पेट्रो केमिकल्स प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। प्रदेश के अलग-अलग 10 इंडस्ट्रीयल प्रोजेक्ट का भूमि पूजन व शिलान्यास किया। इन प्रोजेक्ट के माध्यम से एमपी में डेढ़ लाख करोड़ का निवेश और 4 लाख रोजगार पैदा होने के आसार हैं।

25 सितंबर को भोपाल पहुंचे थे मोदी
Pm Modi in MP: सागर के बाद मोदी का भोपाल दौरा रहा। यहां वह 25 सितंबर को आए थे। बीजेपी का दावा है कि 10 लाख कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रदेश भर से कार्यकर्ता शामिल हुए थे। पीएम ने इस कार्यक्रम से बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरा था।

2 अक्टूबर को मोदी पहुंचे थे ग्वालियर
Pm Modi in MP: बुंदेलखंड और भोपाल के बाद मोदी ग्वालियर चंबल को साधने पहुंचे थे। पीएम 2 अक्टूबर को ग्वालियर पहुंचे थे। पीएम ने यहां अलग-अलग सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी। पीएम आवास योजना-ग्रामीण के तहत निर्मित 2.2 लाख से अधिक घरों का गृह प्रवेश कराया। उन्होंने 140 करोड़ से पीएमएवाई-शहरी के तहत निर्मित मकानों का लोकार्पण किया। ग्वालियर और श्योपुर जिलों में 1530 करोड़ से अधिक की जल-जीवन-मिशन परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। करीब 19 हजार करोड़ की सौगात दी

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट