Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महाकाल लोक देखने आए लोग हुए मायूस | भीड़ उमड़ी तो अफसरों ने गेट पर डाल दिए ताले

महाकाल लोक देखने आए लोग हुए मायूस | भीड़ उमड़ी तो अफसरों ने गेट पर डाल दिए ताले

उज्जैन। देशभर के कई हिस्सों से पर्यटक उज्जैन पहुंच रहे है, लेकिन उन्हें महाकाल लोक के बजाय गेट पर बड़ा ताला देखने को मिल रहा है। जिस महाकाल लोक को लोकार्पण के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलौकिक बताया। देशवासियों से उसे देखने का आग्रह किया और जब भीड़ जुटी तो अफसरों ने उसी पर ताले जड़ दिए।

वजह बताई जा रही है कि उज्जैन में प्रदीप मिश्रा की कथा चल रही है, इसलिए महाकाल लोक में लोग नहीं घूम सकते। 11 अप्रैल तक महाकाल लोक बंद रखा गया है।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने उज्जैन में कथा के दौरान मंदिर की व्यवस्था पर कटाक्ष किया और कहा कि भक्तों को महाकाल के दर्शन जरूर करने दें, उन्हें धक्का न मारें। महाकाल सब देख रहे है । उल्लेखनीय है कि प्रदीप मिश्रा की कथा का हवाला देकर ही मंदिर प्रशासन ने महाकाल लोक और मंदिर की दर्शन व्यवस्था बदली है।
दर्शन व्यवस्था में भी बदलाव
उज्जैन में चल रही प्रदीप मिश्रा की कथा की वजह से मंदिर प्रशासन ने दर्शन व्यवस्था में भी बदलाव किया। इस कारण भक्तों को दो किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। चारधाम मंदिर के सामने से भक्तों को प्रवेश दिया जा रहा है। विक्रम टीले के पास बेरिकेड लगाकर भक्तों को रोका जा रहा है। दो दिन से शीघ्र दर्शन व्यवस्था की लाइन दर्शन व्यवस्था भी बंद कर दी गई। इससे भी भक्त परेशान नजर आए।
दावा 30 हजार लोगों के एक बार में देखने का
जब महाकाल लोक का लोकार्पण हुआ था तो अफसरों ने दावा किया था कि महाकाल लोक के आगम और निर्गम के गेट बड़े और ज्यादा होने के कारण एक बार में 30 हजार से ज्यादा लोग महाकाल लोक के दर्शन कर सकते हैं। शुरुआत में एक लाख से ज्यादा लोग उज्जैन में महाकाल लोक देखने आए थे, लेकिन अब अफसर प्रवेश बंद कर लोगों को निराश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट