Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मक्का की फसल के बीच छिपाकर उगाई जा रही थी अफीम

मक्का की फसल के बीच छिपाकर उगाई जा रही थी अफीम

पुलिस ने तीन क्विंटल पौधे काटे, चार आरोपी गिरफ्तार

खंडवा- पुलिस ने खंडवा में अफीम की खेती का बड़ा मामला पकड़ा है। खंडवा जिले के खालवा ब्लॉक के गुलाई क्षेत्र में खंडवा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नीमच जिले के दो तस्करों सहित आदिवासी अंचल खालवा निवासी उनके दो पार्टनर किसानों को भी दबोच लिया है। इनके कब्जे से पुलिस ने आधा बीघा खेत में लगे करीब सवा तीन क्विंटल अफीम के पौधे, 45 किलो अफीम का डोडा, 250 ग्राम अफीम सहित एक मोटर साइकिल को जब्त किया है।
खंडवा के खालवा ब्लॉक के गुलाई में पार्टनरशिप में मक्के की फसल के बीच छिपाकर की जा रही नशे की खेती के कारोबार का खुलासा हुआ है। खंडवा एसपी विवेक सिंह ने बताया कि कई दिनों से गांजा और अफीम की खेती के बारे में खबरें मिल रही थीं। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खालवा ब्लॉक में कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल से जा रहे दो लोगों वकील पिता दीपा चावड़ा व बसंतीलाल पिता हेमा दायमा को पकड़ा। इनकी तलाशी में वकील के पास 110 ग्राम और बसंती लाल के पास 140 ग्राम अफीम मिली।
अवैध कारोबार करने ही आए थे खंडवा
पकड़े गए दोनो बाइक सवार आरोपियों ने पुलिस की सख्ती से बचने के लिए खुद ही राज उगलना शुरू कर दिए। उन्होंने बताया कि अफीम का अवैध कारोबार करने के लिए ही वे दोनों नीमच जिले से खंडवा के खालवा के गुलाई क्षेत्र पहुंचे थे। यहां दोनों ने गुलाई गांव के दो किसानों को मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर अफीम की फसल उगाने के लिए मना लिया था। दोनों आरोपियों ने ही पुलिस को साथ ले जाकर खेत में लगी अफीम की फसल का पता और खेत मालिकों के बारे में बताया।
फसल से अफीम, डोडा निकालने की तरकीब भी सिखाई
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने गुलाई के दो किसान विश्राम पिता मोतीलाल और रमेश पिता शंकरलाल को अफीम की खेती करने और इसके मोटे मुनाफे के बारे में बताया, साथ ही फसल से अफीम, डोडा निकालने की तरकीब भी सिखाई। चारों आरोपी पार्टनरशिप में यह अवैध कारोबार कर रहे थे। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए इन सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 के तहत केस दर्ज किया है।
खुद फसल काटकर जब्त की
पकड़े गए दोनों खेत मालिकों के खेत से पुलिस ने मक्के के पौधों के बीच में लगभग आधा बीघा खेत में लगी सवा तीन क्विंटल अफीम की फसल खुद ही अपने हाथों से काटकर जब्त की, तो वहीं 45 किलो अफीम का डोडा, 250 ग्राम अफीम सहित एक मोटरसाइकिल भी जब्त की। जब्त की गई अफीम की कीमत 25 हजार रुपए बताई गई है। पौधे, डोडा, बाइक समेत सभी जब्ती की कीमत कुल सवा 8 लाख रुपए पुलिस बता रही है। पुलिस ने अफीम के इस अवैध कारोबार के मामले में वकील पिता दीपा चावड़ा (40) निवासी रगसपुरिया थाना कुकडेÞश्वर जिला नीमच, बसंतीलाल पिता हेमा डायमा (45) निवासी आमद थाना कुकडेÞश्वर जिला नीमच, विश्राम पिता मोतीलाल, रमेश पिता शंकरलाल दोनों निवासी गुलाई थाना खालवा को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट