Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Odisha Train Accident: ओडिशा रेल हादसे की वजह आई सामने, इस दिन तक सामान्य होंगे हालात

Odisha Train Accident

Odisha Train Accident: बालासोर रेल हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य अब भी जारी है। पटरियों को दुरुस्त किया जा रहा है। वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दूसरी बार घटनास्थल का दौरा किया है। वह अधिकारियों से लगातार जानकारी भी ले रहे हैं।

Rail minister on Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर रेल हादसे से रेलवे की सुरक्षा प्रणाली पर फिर कई सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि इस दुर्घटना के जिम्मेदारों की पहचान हो गई है। बहुत जल्द जांच रिपोर्ट भी आ जाएगी। रेल मंत्री के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के अनुसार तेजी से काम हो रहा है। 3 जून को एक ट्रैक का काम पूरा भी कर लिया गया है।

मंत्री ने कहा कि रविवार को एक ट्रैक की मरम्मत की कोशिश जारी है। पटरी पर से ट्रेन के सभी डिब्बों को हटा दिया गया है। बोगियों से शवों को भी निकाल दिया गया है। बुधवार से परिचालन सामान्य होने की पूरी संभावना है।

मृतकों के आश्रितों को दिया जा रहा मुआवजा
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हादसे में मारे गए लोगों की शिनाख्त एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, ओडीआरएफ और रेलवे की टीमों ने कर लिया है। मृतकों के आश्रितों को मुआवजा दिया जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटनास्थल का जायजा लिया था। तब प्रधानमंत्री ने कहा था कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें इस रेल हादसे में 288 लोगों की मौत हुई है। 900 से अधिक लोग घायल हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट