Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नर्सिंग कालेज के छात्र छात्राओं ने परीक्षा आयोजित कराने को लेकर कलेक्टर को सौपां ज्ञापन

उज्जैन। बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने परीक्षा आयोजित कराने को लेकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। छात्र-छात्राओं ने मांग की है कि उन्होंने कोरोना काल में भी सेवाएं दी है। लेकिन अब तक उनकी परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई है। जिससे उनका भविष्य खतरे में है।

बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर आशीष सिंह के नाम ज्ञापन सौंपा छात्र-छात्राओं ने बताया कि पिछले काफी लंबे समय से उनकी वित्तीय वर्ष की परीक्षा आयोजित नहीं हुई है। यूनिवर्सिटी में कोई भी समस्या आए लेकिन उनका सत्र पूरा करवाया जाए उनके 2 साल अब तक खराब हो चुके हैं और बच्चों का भविष्य खतरे में है। इसी के चलते अगर परीक्षा आयोजित नहीं कराई गई तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे छात्र-छात्राओं ने बताया कि मध्य प्रदेश के बीएससी नर्सिंग वाले छात्र-छात्राओं का भविष्य खतरे में है। 

छात्रों की मुख्यतौर पर मांग है कि  जिस प्रकार से कोरोना काल मे अन्य परीक्षाओ प्रमोशन दिया है। उसी प्रकार से या तो हमें प्रमोशन दिया जाए या फिर हमारी एग्जाम ली जाए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट