Nikki Tamboli: ने पिंक साड़ी में ड्रीम फोटोशूट से इंटरनेट पर लगाई आग, वायरल हुई फोटो - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi

Nikki Tamboli: ने पिंक साड़ी में ड्रीम फोटोशूट से इंटरनेट पर लगाई आग, वायरल हुई फोटो

Nikki Tamboli: ने पिंक साड़ी में ड्रीम फोटोशूट से इंटरनेट पर लगाई आग, वायरल हुई फोटो

बिग बॉस फेम Nikki Tamboli ‘बिग बॉस में जितनी बेबाक दिखाई दी थी उतनी ही बेबाक वो रियल लाइफ में भी है। सोशल मीडिया पर भी Nikki Tamboli अपने फोटो वीडियो शेयर करके अपने फैंस के बिच लगातार बनी रहती है। एक बार फिर निक्की तम्बोली ने अपने अपकमिंग फोटोशूट गुलाबी साड़ी में फोटो शेयर करके इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया।

Nikki Tamboli: इन पेस्टल गुलाबी साड़ी

बता दें कि निक्की तंबोली झिलमिलाती पेस्टल गुलाबी साड़ी में देखने लायक लग रही है निक्की तम्बोली ने एक चमकदार काली साड़ी में अपने टोन्ड फिगर को फ्लॉन्ट किया। ट्रेडिशनल साड़ी में निक्की तंबोली बेहद खूबसूरत लग रही हैं

गौरतलब यही कि एक्ट्रेस निक्की तंबोली साउथ इंडस्ट्री में अपना परचम लहरा चुकीं हैं। लेकिन पहचान उन्हें कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 14’ से मिली।