Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Old Parliament: पुरानी संसद में देशभर के सांसदों ने खिंचवाई तस्वीर, मतभेद भूलकर पालथी मारकर जमीन पर बैठे नेता

Old Parliament पुरानी संसद में देशभर के सांसदों ने खिंचवाई तस्वीर, मतभेद भूलकर पालथी मारकर जमीन पर बैठे नेता

Photo Session in Old Parliament: देश के लिए आज ऐतिहासिक दिन रहा। 96 साल पुरानी संसद (Old Parliament) से नए संसद (New Parliament) भवन में संसद की कार्यवाही शिफ्ट हो रही। पुराने संसद भवन में आधी रात में देश की आजादी की घोषणा हुई थी। पुरानी संसद (Old Parliament) को लोकतंत्र का संग्रहालय बनाने की तैयारी है। अब नई संसद में Read More

नए भारत का भाग्य रचा जाना है। आज सुबह 9:30 बजे पुराने संसद भवन में सांसदों का फोटो सेशन हुआ। फोटो सेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla), उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar), राहुल गांधी (Rahul Gandhi), सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) समेत देश के तमाम सांसद मौजूद रहे।

इस फोटो सेशन की सबसे अच्छी बात रही की विभिन्न पार्टियों के सांसद आपसी मतभेद और मनभेद भूलकर एक साथ तस्वीरें खिंचवाने के साथ ही कुर्सी पर जगह नहीं मिलने पर आगे की पंक्ति में जमीन पर पालथी मारकर बैठ गए। इस ऐतिहासिक क्षण में आपसी मतभेद को दरकिनार कर दिया।

पूजा के बाद नई संसद में प्रवेश, दोपहर 1:15 बजे से कार्यवाही
सुबह 11 बजे सेंट्रल हॉल (Central Hall) में समारोह शुरू हो गया है। सेंट्रल हॉल (Central Hall) के कार्यक्रम के बाद पूजा कर नई संसद में प्रवेश किया गया। लोकसभा की कार्यवाही संसद के नए भवन में दोपहर बाद 1:15 बजे शुरू होगी। नए संसद भवन में राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2:15 से शुरू होगी। बता दें केंद्र सरकार ने 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। स्पेशल सत्र (Special Session) में 5 बैठकें आयोजित होंगी। इसमें 4 बिल पेश होंगे। उधर, विपक्षी पार्टियों ने सरकार से सवाल-जवाब के लिए 9 मुद्दों की सूची बनाई है।

नई संसद हाईटेक एवं पेपरलेस
नई संसद (New Parliament) पूरी तरह से हाईटेक है। नए संसद भवन (New Parliament Bhawan) में स्टाफ के प्रवेश के लिए उनका चेहरा-उनका पहचान पत्र होगा। सांसदों को नए भवन में प्रवेश के लिए बायोमैट्रिक आधारित स्मार्ट कार्ड जारी हुआ है। संसद में भाषण कोई भी भाषा में दिया जा रहा हो, उसे सदस्य अपनी भाषा में सुन सकेंगे। यह सुविधा संविधान की सूची में उपलब्ध 22 भाषाओं के लिए है। नई संसद पूरी तरह से पेपरलेस है।

सांसदों के टेबल पर एक टेबलेट कंप्यूटर है, जिसमें हर मंत्री व सांसद के लिए उनसे जुड़े हर दस्तावेज व जानकारी रहेगी। दस्तावेज भी 22 भाषाओं में से सांसद की पसंद की भाषा में भी रहेंगे। मंत्री रियल टाइम में अपने मंत्रालय के सचिव से कोई भी सूचना मांगवाकर संसद में पेश कर पाएंगे। सांसद की उपस्थिति और वोटिंग टेबलेट से की जाएगी। सांसदों की उपस्थिति के लिए मैनुअल काउंटिंग अब बंद हो जाएगी।

विशेष सत्र के पहले दिन की कार्यवाही पुराने संसद में
संसद के पुराने भवन (Old Parliament) में विशेष सत्र के पहले दिन सोमवार की कार्यवाही हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पुराने भवन में 50 मिनट का आखिरी भाषण दिया था। पीएम (PM) ने कहा था-सदन ने कैश फॉर वोट और 370 को भी हटते देखा है। सदन ने वन नेशन-वन टैक्स, जीएसटी, वन रैंक-वन पेंशन, गरीबों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण भी दिया। [/more]

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट