MP Weather Update : वैशाख के महीने में सावन जैसा मौसम, 11 जिलों में होगी बारिश | जानिए कब तक रहेगी बेमौसम बारिश - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

MP Weather Update : वैशाख के महीने में सावन जैसा मौसम, 11 जिलों में होगी बारिश | जानिए कब तक रहेगी बेमौसम बारिश

MP Weather Update: Sawan-like weather in the month of Vaishakh

MP Weather Update: मध्य प्रदेश गर्मी का मौसम सिर्फ कहने को है क्यों कि पूरे प्रदेशभर में बारिश का मौसम बना हुआ है. 26-27 अप्रैल को भोपाल-इंदौर समेत 31 जिलों में आंधी-तूफान के साथ पानी गिरा. बड़ी बात यह है कि भोपाल में दिन और रात के तापमान में दस डिग्री से ज्यादा का अंतर दिखा। हवा की गति करीब-करीब 40 किमी प्रति घंटा था. प्रदेश के कई हिस्सों में हर थोड़े समय में बारिश होती रही. मौसम विभाग के मुताबिक कुछ दिनों तक यह सिलसिला जारी रहेगा.

वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से हो रही बारिश

MP Weather Update: भरी गर्मी के मौसम में बारिश और आंधी-तूफ़ान का यह दौर इसलिए आया है क्यों कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से प्रदेश में बारिश हो रही है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस अभी ईरान और पाकिस्तान के इलाकों में है. एक चक्रवात विदर्भ में भी दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक एक टर्फ लाइन कर्नाटक के पिछड़े इलाकों से होते हुए इसके दक्षिणी छोर तक जा रही है. इसी वजह से नमी है, बादल छाए हुए हैं और बारिश हो रही है.

मई में भी हो सकती है बारिश

MP Weather Update: मौसम विभाग मानें तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तर भारत में 26 अप्रैल से अच्छी तरह से सक्रिय हो गया है. अब इसका जबरदस्त असर देखने को मिलेगा. और यह 4 मई तक जारी रहेगा। इस वजह से मई में भी बेमौसम वर्षा का दौर जारी रहेगा। प्रदेश में न केवल बादल छाएंगे, बल्कि आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी. अमूमन वेस्टर्न डिस्टरबेंस अमूमन पंजाब-हरियाणा से होकर गुजरते हैं, लेकिन इस बार वेस्टर्न डिस्टरबेंस राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश से होकर गुजर रहा है. इसके चलते मध्य प्रदेश के इलाकों में भी चक्रवाती घेरे बने हुए हैं.

इन जिलों में हो सकती है बारिश

MP Weather Update: मौसम विभाग का कहना है कि गुना, अशोकनगर, विदिशा,रायसेन, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, नीमच, शाजापुर, श्योपुर, राजगढ़ जिलों में तेज आंधी तूफान और बिजली के साथ आज बारिश की संभावना है