Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश के एक नहीं 5 कारण, इस खबर के जरिए समझिए ऐसा क्यों हो रहा है ?

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश के एक नहीं 5 कारण

MP Weather Update : मई महीने की शुरुआत भी अप्रैल की तरह बारिश से शुरू हुई। फिलहाल यह सिलसिला बना हुआ है। इन दिनों अलग-अलग जगहों पर मौसम की पांच प्रणालियां सक्रिय हैं। इनके असर से मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल छाए हुए हैं। साथ ही गरज-चमक के साथ वर्षा हो रही है।

इन 5 कारणों की वजह से हो रही है बारिश

MP Weather Update : मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी तीन चार-चार दिन तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बने रहने की संभावना है। हालांकि बारिश थोड़ी कम जरूर रह सकती है। तापमान में कुछ बढ़ोतरी भी होगी। वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा और आसपास के इलाकों के हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ गुजरात के आसपास ट्रफ के रूप में मौजूद है।

मध्य प्रदेश से लेकर तमिलनाडु तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से पर आसमान में एक चक्रवात बना हुआ है। इसके अलावा मालदीव में भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अलग-अलग स्थानों पर बनी इन पांच मौसम प्रणालियों का ही असर है कि मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर जारी है और हवाओें के साथ लगातार नमी आ रही है।

दिन के तापमान में होगी बढ़ोतरी

मध्य प्रदेश के अधिकतर इलाकों में गरज-चमक के साथ वर्षा हो रही है। रुक-रुककर बारिश होने का सिलसिला अभी दो-तीन दिन तक बना रह सकता है। हालांकि बादल छंटने के कारण कहीं-कहीं धूप भी निकल रही है। इस वजह से दिन के तापमान में बढ़ोतरी भी होगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट