Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather update: श्योपुर, भिंड,सागर,टीकमगढ़ और पन्ना में होगी भारी बारिश अन्य जिलों में गरज के साथ छुट-पुट बारिश हो सकती है

mp weather

MP Weather update: मॉनसून आने में 2 से 3 दिन का समय और लग सकता है

MP Weather update: मप्र के कुछ जिलों को छोड़कर बाकि सभी जिलों में बादल चाहए रहेंगे और कल की ग्वालियर चम्बल में भरी बारिश के बाद आज भी सिलसिला जरी रहेगा और ग्वालियर चम्बल के साथ साथ स्युपुर,सागर,टीकमगढ़ और पन्ना में भी भरी बारिश के आसार है

MP Weather update: मौसम विभाग के अनुसार अभी मानसून को पहुँचने में 2-3 का समय लगेगा मौसम एजेंसी skymet द्वारा पूर्व में बताया गया था की इस बार मानसून लेट हो सकता है अपने तय कार्यक्रम से अभी 5 दिन पीछे है

MP Weather update: इस बार मानसून ने किसानो के चिंता बढ़ा दी है जहाँ एक और राजस्थान में भरी बारिश से अब फसल की वोवनी नहीं हो पायगी तो वही मप्र में मानसून की बेरुखी धीरे – धीरे किसानो की चिंता बाधा रही है अगर इस सप्ताह मानसून नहीं आता तो फिर यह चिंता का विषय बन जाएगा और दोनों ही राज्यों में फसल का बहुत नुक्सान होगा

मौसम विभाग के अनुसार विपर्जोय तूफ़ान की वजह से मानसून आगे नहीं बढ़ पाया है और अब इसके कमजोर होने के बाद ही मानसून धीरे -धीरे आगे बढेगा

एक अनुमान के अनुसार लगभग 3 दिन के अन्दर मानसून आ जाना चाहिए

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट