Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather News: भोपाल – इंदौर सहित इन जिलों में होगी बारिश | 25 के बाद तेजी से बदलेगा मौसम

MP Weather News

MP Weather News: प्रदेश में 25 नवंबर के बाद से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. IMD मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर-उज्जैन , इंदौर, बुरहानपुर, खंडवा ,खरगोन समेत कई जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान है।

MP Weather News: मध्यप्रदेश में 25 नवंबर के बाद से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। IMD मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर-उज्जैन , इंदौर, बुरहानपुर, खंडवा ,खरगोन समेत कई शहरों में हल्की बारिश होने का आसार जताया है. प्रदेश में दिन और रात के तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है, रात को ठंड का एहसास होने लगा है। प्रदेश में अधिकतम तापमान टीकमगढ़ में 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस ग्वालियर में दर्ज किया गया.

दिन और रात के तापमान में आई गिरावट
MP Weather News: प्रदेश के कई जिलों में दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिली है.प्रदेश में अधिकतम तापमान टीकमगढ़ में 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस ग्वालियर में दर्ज किया गया, IMD मौसम विभाग के मुताबिक इंदौर-उज्जैन संभाग के कई जिलों में 26-27 नवंबर को हल्की बारिश होने की संभावना है।

MP Weather News: “हाल के दिनों में, भोपाल में तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस पर था, इंदौर में 29.7, ग्वालियर में 28.2, जबलपुर में 30.2, और उज्जैन में 31.2 डिग्री सेल्सियस पर था। इसके अलावा, अन्य क्षेत्रों में तापमान इस प्रकार था: बैतूल में 27.7 डिग्री, पचमढ़ी में 29.2, रायसेन में 28, शिवपुरी में 28, खजुराहो में 28.8, नरसिंघपुर में 27, और मलाजखंड में 27.3 डिग्री सेल्सियस पर था। मौसम विभाग के अनुसार, हवा की दिशा में बार-बार परिवर्तन से तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण, हल्की बारिश की संभावना है। बारिश के बाद, राज्य में तापमान में गिरावट की संभावना है।”

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट