MP Politics: छतरपुर – 16 नवंबर को छतरपुर के राजनगर विधानसभा के टोरिया गाँव में रात करीब 10 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता और पार्षद सलमान खान की हत्या कर दी गई थी ,जिसका आरोप कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा ने भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया और उनके समर्थकों पर लगाया था इसके बाद पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली गई थी लेकिन उसमें इसे एक्सीडेंट बताया गया था ।
MP Politics: राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सलमान के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राजनगर में धरने पर बैठ गए थे दिग्विजय सिंह को बैठे हुए 24 घंटे से भी अधिक समय हो गया है और उनका कहना है कि अभी तक ना किसी के बयान हुए हैं ना ही आरोपियों की कोई गिरफ्तारी हुई है मैं जब तक धरने पर बैठा रहूंगा जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता।
कांग्रेस कार्यकर्ता सलमान के पार्थिव शरीर के साथ छतरपुर के तीनों कांग्रेस प्रत्याशियों और हज़ारों कार्यकर्ताओं के साथ हम खजुराहो थाने पर बैठे हैं। 5 घंटे तक हमने पुलिस से निवेदन किया कि आरोपियों पर कार्रवाई करें लेकिन पुलिस FIR के बावजूद कुछ नहीं कर रही है। यहाँ तक कि…
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 18, 2023