Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP News : औकात – अब न दिखा पाएंगे साहब

MP News :

MP News : भोपाल – देश भर मे चल रही ट्रक ड्राइवरो की हड़ताल के दौरान मंगलवार को शाजापुर कलेक्टर ( Shajapur Collector) हड़ताली ड्राइवर्स को मीटिंग के लिए बुलाया था । मीटिंग के दौरान एक ड्राइवर ने कुछ सवाल सवाल किये ,जिसके बाद कलेक्टर किशोर कन्याल (Kishor Kanyal) अपना आपा खो बैठे थे। उन्होंने ड्राइवर को धमकी भरे अंदाज में कहा कि तुम्हारी औकात क्या है। इस पर ड्राइवर ने जवाब देते हुए कहा था कि हम अपनी औकात की लड़ाई ही लड़ रहे हैं। वीडियो आने के बाद कलेक्टर किशोर कन्याल की लगातार फजीहत हो रही थी।

MP News : इस मामले के संज्ञान में आने के बाद सीएम मोहन यादव ने सख्त कार्रवाई करते हुए किशोर कन्याल को शाजापुर कलेक्टर के पद से हटा दिया है। सीएम मोहन यादव ने दो टूक शब्दों में कहा कि हमारी सरकार में ऐसी भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल ने माफी भी मांग ली थी। इसके बावजूद सरकार ने अपने इरादे स्पष्ट करते हुए उन्हे पद से हटा दिया ।

MP News : मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गरीबों की सरकार है। सबके काम का सम्मान होना चाहिए और भाव का भी सम्मान होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम लगातार गरीबों की सेवा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा मनुष्यता के नाते ऐसी भाषा हमारी सरकार में बर्दाश्त नहीं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट