Mradhubhashi
Search
Close this search box.

देवी मां के चरणों में पहुंचे एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। शारदीय नवरात्र का पर्व शहर में धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ मनाया जा रहा है। भक्तों द्वारा देवी मां के नौ स्वरूपों की विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। शहर के देवी भक्तों द्वारा मां के दरबार अपने-अपने अंदाज में सजाए गए हैं। कहीं पर मां की झांकी सजाई जा रही है तो कहीं पर गुफाओं में मां दुर्गा के स्वरूप के दर्शन श्रद्धालुओं को मिल रहे हैं। शहर में स्थापित की गई मां की प्रतिमाओं व झांकियों में अब राजनेताओं के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

इसी कड़ी में सोमवार देर शाम गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने राजधानी भोपाल के जवाहर चौक स्थित वार्ड 32 के पूर्व पार्षद जगदीश यादव द्वारा माँ वैष्णव दुर्गा उत्सव समिति के तत्वधान में निरंतर 27 वे वर्ष भी कोविड प्रोटोकॉल के बीच स्थापित की गई मां के पंडाल में पहुंचकर आरती की। आरती के बाद डॉक्टर मिश्रा ने मथुरा और दिल्ली के कलाकारों द्वारा दी जा रही प्रस्तुति का आनंद लिया। वही मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए गृह मंत्री डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि मां की आरती कर आज उनसे प्रार्थना कि है कि प्रदेश व देश में सुख शांति बनी रहे और कोरोना संकट दूर हो जाए। वहीं भाजपा नेता जगदीश यादव ने कहा कि मां वैष्णव दुर्गा उत्सव समिति के तत्वधान में माँ की प्रतिमा स्थापित की गई है जहां रोजाना आरती की जा रही है।

मथुरा और दिल्ली के कलाकार मां के दर्शन करने आने वाले लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। झांकी स्थल पर प्रतिदिन शाम 7 बजे से 10 बजे तक मथुरा और दिल्ली से आए कलाकार आकर्षक परिधानों में सज धज कर लोगों के लिए एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे रहे है। इस दौरान कलाकार राधा-कृष्ण, हनुमान जी के साथ ही भोले शंकर का अभिनय कर लोगो के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

मृदुभाषी के लिए भोपाल से मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट