Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Election: क्या हरि लगा पाएंगे कांग्रेस की नैया पार

MP Election

MP Election:1985 से काँग्रेस सिर्फ एक बार 2018 में ही जीत पाई है


MP Election: अशोकनगर विधानसभा लंबे समय से भाजपा के कब्जे वाली सीट रही है और 1985 के बाद से एकमात्र 2018 में जजपाल सिंह जज्जी कांग्रेस से चुनाव जीत पाए थे , कांग्रेस ने 2023 विधानसभा चुनाव के लिए इंजीनियर हरिबाबू राय को अपना अधिकृत प्रत्याशी अशोकनगर विधानसभा सीट से घोषित किया है।

भाजपा की ओर से जहां वर्तमान विधायक जजपाल सिंह जज्जी का नाम सबसे आगे है तो वहीं पूर्व विधायक लड्डूराम कोरी , शीला जाटव ,सत्येंद्र कलावत और मुकेश कलावत भी कतार में है । अभी तक भाजपा ने अशोकनगर से अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है ।

आईए जानते हैं कौन है हरिबाबू राय

MP Election: हरिबाबू राय अशोकनगर के ही निवासी हैं जो की इंजीनियर है और सिंचाई विभाग में एसई के पद पर कार्यरत थे छत्तीसगढ़ जिला बनने के बाद उनकी पोस्टिंग छत्तीसगढ़ में हुई इसके बाद रिटायरमेंट लेकर अशोकनगर वापस आ गए और राजनीति मे उतर गए । अपनी शुरुआती दौर में हरीबाबू राय ने कांग्रेस में पैर जमाने की बहुत कोशिश की लेकिन उनकी दाल न गल पाई और जिसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा और लंबे समय तक पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम किया।

MP Election: जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने समर्थक विधायकों के साथ मध्य प्रदेश की सरकार गिराई तब हरिबाबू राय को लगा कि शायद उन्हें कांग्रेस उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाए और उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली लेकिन कांग्रेस ने अनीता जैन की बहू आशा दौहरे को अपना प्रत्याशी बनाया और हरिबाबू राय तभी से अपनी जमीन मजबूत करने में लगे रहे और लगातार क्षेत्र में दौरे और जनसम्पर्क करते रहे ।

क्या रही है अशोकनगर विधानसभा की स्थिति

1985 में काँग्रेस के रवींद्र सिंह ने भाजपा के नीलम सिंह यादव को मात्र 1872 वोट से हराया था

1990 में भाजपा के नीलम सिंह यादव ने काँग्रेस के देवेन्द्र सिंह को 17644 वोट से हराया था

1993 मे भाजपा के नीलम सिंह यादव ने बसपा के बलवीर सिंह कुशवाह को 3131 वोट से पराजित किया था

1998 में बसपा के बलवीर सिंह कुशवाह ने भाजपा के नीलम सिंह यादव को 12544 से हराया था

2003 में भाजपा के जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने बसपा के बलवीर सिंह कुशवाह को 14855 वोट से हराया था

2008 में भाजपा के लड्डूराम कोरी ने काँग्रेस के गोपाल कौल को 21019 वोट से पराजित किया

2013 में भाजपा के गोपीलाल जताव ने काँग्रेस के जाजपाल सिंह को 3348 से पराजित किया था

2018 में काँग्रेस के जजपाल सिंह ने भाजपा के लड्डूराम कोरी को 9706 वोट से पराजित किया

2020 उपचुनाव में भाजपा के जाजपाल सिंह ने काँग्रेस की आशा दोहरे को 14532 से परजीत किया था

2023 अब फैसला आपका है ……………………..

क्या होगी हरिबाबू की चुनाव जीतने की रणनीति

MP Election: चुनौती – अगर भाजपा वर्तमान विधायक जजपाल सिंह जज्जी को प्रत्याशी के रूप में टिकट देती है तो हरिबाबू राय को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि जजपाल सिंह जज्जी पिछले 25 सालों से लगातार कोई ना कोई चुनाव लड़ते आ रहे हैं और पिछले तीन बार से विधायक का चुनाव लड़ रहे हैं जिससे कि उन्हें क्षेत्र और क्षेत्रवासियों की पूरी जानकारी है और लगातार क्षेत्र में रहने के कारण उनका आमजन से अच्छा खासा जनसंपर्क चलता रहता है हरिबाबू राय के सामने जज्जी की मिलनसार छबि सबसे बड़ी चुनौती होगी।

रणनीति – हरिबाबू राय काँग्रेस में आने के बाद लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहे और क्षेत्र में हर कार्यक्रम और आमजन के सुख – दुख में शामिल होते रहे , अब देखना ये है कि हरिबाबू की यह मेहनत रंग ला पाएगी या फिर जैसे अधिकतर इस सीट पर होता आया है भाजपा फिर बाजी मार ले जाएगी।


अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट