Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Election Result 2023: बालाघाट के बाद अब उज्जैन में डाक मतपत्रों की सील टूटी मिली ,काँग्रेस ने ट्रेजरी दफ्तर के बाहर किया हंगामा | देखें वीडियो

MP Election Result 2023

MP Election Result 2023: माहिदपुर विधानसभा के डाक मतपत्रों की सील टूटी मिली है ।

MP Election Result 2023: अमृत बैंडवाल/उज्जैन – मप्र के बालाघाट में डाक मतपत्रों की गड़बड़ी के बाद आज आज उज्जैन के कोठी पेलेस स्ट्रॉंग ररों जब डाक मतपत्रों को ले जाने के लिए खोला गया तो डाक मतपत्रों की पेटियों की सील टूटी मिली है ।

MP Election Result 2023: सातों विधानसभा के काँग्रेस प्रत्याशी ट्रेजरी कक्ष के बाहर पहुँच कर जबरदस्त हंगामा किया , तराना विधानसभा के प्रत्याशी महेश परमार महिदपुर कांग्रेस के प्रत्याशी दिनेश चंद्र बोस उत्तर विधानसभा की माया राजेश त्रिवेदी नागदा खाचरोद के दिलीप सिंह गुर्जर बड़नगर के मुरली मोरबाल घटिया के रामलाल मालवीय सहित तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचकर निर्वाचन अधिकारी के सामने ही करते रहे हंगामा ।

MP Election Result 2023: मुख्य निर्वाचन अधिकारी जिला कलेक्टर हंगामे को देख कांग्रेस कार्यकर्ताओ को समझाने पहुंचे और उसके बाद पूरा मामला शांत हुआ जिला कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम सहित तमाम अधिकारी व पुलिस के आला अधिकारी व पुलिस फोर्स पहुँचा ।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एम एस कवचे द्वारा जानकारी दी गई की विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतगणना दिवस के एक दिन पूर्व जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम से पोस्टल बैलट को शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मतगणना स्थल पर ट्रांसफर किया जा रहा था। इसकी सूचना सभी राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी और प्रतिनिधियों को पूर्व में प्रदान की गई थी। ट्रांसफर के दौरान कुछ प्रतिनिधियों को यह शंका हुई की पोस्टल बैलट की पेटी के बाहर लगे ताले पर कागज की सील नहीं लगी है।

MP Election Result 2023: एम एस कवचे ने जानकारी देते हुए बताया कि सारे डाक मत पत्र जिला कोषालय के डबल लॉक स्ट्रांग रूम में रखे जाते हैं। आज भी तीन डाक मत पत्र प्राप्त हुए थे और कल रविवार 3 दिसंबर को प्रातः 7 बजकर 59 मिनट तक प्राप्त होंगे तो उन्हें भी स्वीकार किया जाएगा। ईटीपीबीएस के द्वारा प्रतिदिन जमा किये गए डाक मत पत्र ट्रेजरी के स्ट्रांग रूम में आते हैं और उन्हें संबंधित विधानसभा क्षेत्र के पोस्टल बैलट में रखना पड़ता है। इसकी पूर्व सूचना सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और अभ्यर्थियों को दी गई है और प्रतिदिन उन्हें जानकारी भी भेजी जाती है कि निर्धारित तिथि पर ईटीपीबीएस से कितने डाक मत पत्र प्राप्त हुए।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट