Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Election News: पूर्व विधायक थाम सकते हैं कांग्रेस का हाथ

MP Election News: पूर्व विधायक थाम सकते हैं कांग्रेस का हाथ

MP Election News: प्रशांत शर्मा/भोपाल – भारतीय जनता पार्टी में नाराजगी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला कटनी जिले से सामने आया है। जहां से पूर्व विधायक रहे ध्रुव प्रताप सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। ध्रुव प्रताप सिंह ने बाकायदा अपने लेटर हेड पर प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा लिखा है। सिंह कटनी जिले की विजयराघवगढ़ विधानसभा से बीजेपी विधायक रह चुके है। बीते दिनों ध्रुव प्रताप सिंह की नाराजगी का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था। जानकारी आ रही है कि आने वाले मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं।

वायरल वीडियो में ध्रुव प्रताप सिंह ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी ने मुझे किनारे कर दिया है। हो सकता है शायद वह मुझे पहचानते ना हो, कि मैं कौन हूं, बीच में नगर निगम, पंचायत,जिला पंचायत के चुनाव हुए। मुझे कोई जिम्मेवारी नहीं मिली।हमें ऐसा लग रहा है कि भारतीय जनता पार्टी हमें छोड़ कर चली गई है। स्वाभाविक रूप से हम जहां हैं हमको कोई पूछ नहीं रहा तो हमें कहीं जाना पड़ेगा।गौरतलब है कि चाहे कांग्रेस पार्टी हो या फिर भारतीय जनता पार्टी, दोनों ही पार्टी के नाराजनेता एक दूसरी पार्टी या अन्य राजनीतिक दलों का दामन थाम रहे हैं

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट