Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP: दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल को बताया अच्छा, बोले- नहीं लगाएंगे बैन

digvijay singh

Digvijay Singh on Bajrang Dal: बजरंग दल (Bajrang Dal) को बैन करने की बात कहने वाली कांग्रेस (Congress) ने यू-टर्न लिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा कि बजरंग दल (Bajrang Dal) में भी अच्छे इंसान हैं। इसे हमलोग बैन नहीं करेंगे। दरअसल, नवंबर-दिसंबर में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Madhya pradesh election) होना है। ऐसे में हिंदू वोटरों (Hindu Voter) का समर्थन पाने के लिए कांग्रेस (Congress) तमाम प्रयास कर रही है।

हाल में पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ (Kamalnath) ने बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) की कथा कराई थी। अब बजरंग दल (Bajrang Dal) पर दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) का यह बयान चुनावी मौके पर यूटर्न को बता रहा है। दिग्विजय (Digvijay Singh) ने कहा कि बजरंग दल में काफी अच्छे लोग हैं, लेकिन जो गुंडा होगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा।

MP: दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल को बताया अच्छा, बोले- नहीं लगाएंगे बैन
MP: दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल को बताया अच्छा, बोले- नहीं लगाएंगे बैन

गौरतलब है कि दिग्विजय (Digvijay Singh) ने आज पत्रकारों से कहा कि हिन्दुत्व शब्द को सावरकर (Savarkar) ने गढ़ा था। किसी तरह का सॉफ्ट या हार्ड हिंदुत्व नहीं होता है। इसका सनातन धर्म से लेना-देना नहीं है। कांग्रेस (Congress) नेता ने कहा कि संविधान की शपथ लेकर जो लोग हिंदुत्व की बात करते हैं, उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। बता दें दिग्विजय (Digvijay) अपनी पार्टी के नेता कमलनाथ (Kamalnath) के बयान का बचाव कर रहे हैं।

कमलनाथ (Kamalnath) ने बयान दिया था कि देश में 80 फीसदी हिंदू हैं। इस हिसाब है यह हिंदू राष्ट्र है ही, जिस पर दिग्विजय (Digvijay) ने कहा कि क्या हिंदुओं की संख्या गिनाना गलत बात है? दिग्विजय ने कहा कि कुछ लोग मेरे और कमलनाथ (Kamalnath) के बीच विवाद कराना चाहते हैं, लेकिन चार दशक से हम साथ काम कर रहे हैं। कभी कोई विरोधी सफल नहीं हो पाया है। हम मिलकर काम कर रहे हैं।

भाजपा नेता साध्वी ने कांग्रेस पर हमला बोला

बजरंग दल पर दिग्विजय (Digvijay) के बयान पर भाजपा (BJP) ने भी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (sadhvi pragya singh thakur) ने कहा है कि ये लोग हिंदू विरोधी रहे हैं। इन्होंने हिंदुओं को आतंकवादी कहा और आतंकियों का समर्थन करते रहे हैं। देश पहले से ही हिंदू राष्ट्र था और रहेगा। हमारा संविधान किसी प्रकार से भेदभाव नहीं करता है। बता दें प्रदेश में भाजपा की सरकार है। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले दोनों दल हिंदुत्व पर फोकस कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट