Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मानसून की आहट के साथ ही किसान खरीफ फसल की तैयारियों में जुटे, मानसून नजदीक, किसानों ने शुरू की खेतों की जुताई

मानसून की आहट के साथ ही किसान खरीफ फसल की तैयारियों में जुटे, मानसून नजदीक, किसानों ने शुरू की खेतों की जुताई

खेत तैयार करने में जुटे हैं 5 लाख 14 हजार हेक्टेयर से अधिक में होगी खरीफ की बोवनी

आशीष यादव/धार- मानसून की आहट के साथ ही खेतों में किसानों की चहलकदमी बढ़ गई है। खरीफ फसल की बोवनी की तैयारी में वे जुट गए हैं। इस बार अच्छी बारिश होने का अनुमान किसानो द्वारा लगया जा रहा हर वही मानसून आगमन के पहले ही जिले में खरीफ फसल की तैयारी तेज हो गई है। किसान खेतों में रबी फसल के अवशेषों को जलाकर जमीन तैयार कर रहा है तो किसी के खेत में जोताई हो रही है। जमीन की उर्वरकता बढ़ाने के लिए किसान खेतों में गोबर खाद डाल रहे हैं।

मानसून पूर्व खेतों में जुताई के लिए खेत सुधारने का काम शुरू हो गया है। आपको बता दें कि जिले में परंपरागत और आधुनिक दोनों तरह से फसल ली जाती है। सुविधा संपन्न किसान ट्रैक्टर व अन्य कृषि यंत्रों का जमकर उपयोग करते हैं। गांव अभी किसानों खेती बाड़ी के कामों में लगे है वही खेत सफाई का कार्य सप्ताह भर से शुरू हो चुका है। कई किसान तो खेत में सुपर खाद भी डालने लगे हैं। पिछले दिनों हुई बारिश ने किसानों का काम कम कर दिया क्योंकि खेतो में मिट्टी में नमी ला दी थी जिसका फायदा किसानों को कम खपत करके जुताई की ।

मानसून आने से पहले किसानों ने की खाद की खरीदी:

इस बार सोसाइटी ओ के माध्यम से किसानों को मानसून के पहले ही खाद की पर्याप्त व्यवस्था करा दी गई वही किसान बस अब मानसून बारिश का इंतजार कर रहे हैं सहकारिता बैंक के महाप्रबंधक पीएस धनवाल ने बताया कि इस बार खाद की किल्लत नहीं होगी। बीते तीन-चार सीजनों में खाद के लिए होने वाली मारामारी देखकर विभाग ने प्रशासन के सहयोग से इस बार खाद को आसानी से उपलब्ध कराने की योजना बनाई है।

बताया गया है कि बोवनी के अनुसार करीब 70 हजार मैट्रिक टन खाद की मांग सुसाइटी में थी जो कि किसानों को सुसाइटियो के माध्यम से 30 हजार मेट्रिक टन खाद किसानों के गोदामों में पहुँच गया है जिससे वह खरीफ की फसलों में उपयोग में ले सकेंगे। जिसके मुकाबले में जिले भर की सभी निजी व शासकीय गोदामों में खाद पर्याप्त मात्रा है

खेतों की जुताई में जुटे किसान

मानसून के नजदीक आते ही किसानों ने खरीफ फसल के लिए खेतों की सफाई और जुताई शुरू कर दी है। इस सीजन अच्छी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। किसानों ने खेतों में जुताई कर खाद आदि डालना शुरू कर दिया है। खरीफ की फसलों में सोयाबीन , मक्का ,कपास अन्य फसलों लगाएंगे खरीफ सीजन के लिए किसान खेत तैयार कर रहे हैं। वर्तमान में 80 प्रतिशत किसानों ने अपने खेतों की तैयार कर लिए हैं। वहीं शेष किसान खेतों में काम कर रहे हैं। कृषि विभाग ने 20 जून के बाद बारिश होने पर ही बोवनी करने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट