Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बद्रीनाथ पहुंचे मोदी, केदारनाथ में 20 मिनट की भोलेनाथ की पूजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छठवीं बार केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए। वह यहां ढाई घंटे रहे। इसके बाद वह बदरीनाथ धाम पहुंचे। प्रधानमंत्री के आगम की खबर से देश के अंतिम गांव माणा में खासतौर पर भारी उत्साह है। 

Prime Minister Narendra Modi May Come To Kedarnath. एक बार फिर केदारनाथ  आएंगे PM मोदी! 6 मई के लिए तैयारियां तेज. Narendra Modi Kedarnath. नरेन्द्र  मोदी केदारनाथ- राज्य समीक्षा

बतादें कि केदारनाथ में बाबा भोलेनाथ के दर्शन के करीब 3 घंटे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बद्रीनाथ पहुंचे। PM मोदी आज रात विष्णु के धाम बद्रीनाथ में ही रुकेंगे। मोदी शुक्रवार पौने नौ बजे केदारनाथ पहुंचे थे। उन्होंने यहां गर्भगृह में करीब 20 मिनट पूजा की।

PHOTOS: केदारनाथ की गुफा में साधना के बाद बर्फीले रास्तों पर ऐसे घूमते रहे  मोदी – News18 हिंदी

प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी छठवीं बार केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे थे। बाबा के दर्शन करने के लिए मोदी हिमाचली टोपी और खास पोशाक चोला-डोरा पहनी। चंबा की महिलाओं ने यह पोशाक अपने हाथों से से बनाई और मोदी को गिफ्ट की थी। इस पर पीछे स्वास्तिक बना है।।

In Kedarnath, PM predicts a decade of development - Rediff.com India News

बाबा के दर्शन के बाद मोदी आदि शंकराचार्य की समाधि के दर्शन करने पहुंचे। 12 फीट ऊंची आदि शंकराचार्य की यह प्रतिमा 28 टन वजनी है। इसे मैसूर से चुने गए ग्रेनाइट पत्थरों से बनाया गया है। बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट 27 अक्टूबर और बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को बंद हो रहे हैं।

300 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे

केदारनाथ दर्शन के बाद मोदी 3400 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। मोदी 9 बजे केदारनाथ रोपवे परियोजना का शिलान्यास करेंगे। यह रोपवे 9.7 किलोमीटर लंबा होगा, जो गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा। अभी यह दूरी तय करने में करीब छह घंटे का समय लगता है। रोपवे बनने के बाद यह यात्रा 30 मिनट में पूरी हो सकेगी।

PM IN KEDARNATH, देखें, केदारनाथ-बदरीनाथ में PM नरेंद्र मोदी की भक्ति और  ध्यान - after meditation in kedarnath pm modi visit badrinath temple -  Navbharat Times

अब तक पांच बार केदारनाथ जा चुके हैं पीएम

PM बनने के बाद नरेंद्र मोदी की यह छठी केदरनाथ यात्रा है। पहली बार वे 3 मई 2017 को केदारनाथ धाम गए थे। इसके बाद 19 अक्टूबर 2017 में पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम में दर्शन और पूजा की, साथ ही कई निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। 7 नवंबर 2018 को दिवाली के मौके पर पीएम मोदी केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचे थे।

PM IN KEDARNATH, देखें, केदारनाथ-बदरीनाथ में PM नरेंद्र मोदी की भक्ति और  ध्यान - after meditation in kedarnath pm modi visit badrinath temple -  Navbharat Times

इसके बाद वे 18 मई 2019 लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्म होने के अगले दिन केदारनाथ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक गुफा में ध्यान भी लगाया था। पीएम मोदी की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। 5 नवंबर 2021 में पीएम ने केदारनाथ में कई विकास परियोजनाओं की उद्घाटन और शिलान्यास किया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट