Twitter को टक्कर देने के लिए Instagram लाया नया ऐप, मिलेंगे इतने बेहतरीन फीचर्स - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi

Twitter को टक्कर देने के लिए Instagram लाया नया ऐप, मिलेंगे इतने बेहतरीन फीचर्स

Twitter को टक्कर देने के लिए Instagram लाया नया ऐप, मिलेंगे इतने बेहतरीन फीचर्स

सोशल मीडिया आज हर इंसान की जरुरत बन चुका है। आज इंसान सोशल मीडिया के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री तक भी अपनी बात मिंटो में पहुंचा सकता है। और जिन एप्लीकेशन के माध्यम से यह सब संभव हुआ है उनमे बहुत सारी एप्लीकेशन आती है लेकिन कुछ चुनिंदा एप्लीकेशन ऐसी है, जो आज हर इंसान के पास है। उनमे फेसबुक ,इंस्टाग्राम ट्वीटर(twitter) कंपनियां मुख्य भूमिका निभा रही है।

सोशल मीडिया ऐप की टेस्टिंग चल रही है।

बतादें कि फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा एक अब एक नए सोशल मीडिया पर काम कर रही है. ये इंस्टाग्राम एप्लीकेशन का नया टेक्स्ट बेस्ड एप्लीकेशन है, जिसकी सीधी टक्कर अब ट्विटर (twitter)से होगी। बताया जा रहा है कि अपकमिंग सोशल मीडिया ऐप की टेस्टिंग चल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कुछ महीनों तक क्रिएटर्स के चुनिंदा ग्रुप्स ने भी इस ऐप का इस्तेमाल किया है. इस ऐप के माध्यम से मेटा, एलन मस्क की माइक्रोब्लॉगिंग सर्विस कंपनी से मुकाबला करेगी।

ये नया ऐप इंस्टाग्राम से अलग होगा।

जानकारी देते हुए प्रोफेसर लिया हेबरमैन ने इंस्टाग्राम के अपकमिंग ऐप का डिटेल्ड स्क्रीनशॉट भी साझा किया। बतादें कि हेबरमैन यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में UCLA एक्सटेंशन की सोशल एंड इंफ्लुएंसर मार्केटिंग इंस्ट्रक्टर हैं। वही अब ये नया ऐप इंस्टाग्राम से अलग होगा। वही हेबरमैन द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट से अनुमान लगाया जा सकता है कि ये ना केवल ट्विटर को टक्कर देगा, बल्कि Mastodon जैसे राइवल एप्लीकेश के साथ मिलकर भी काम करेगा।

नया सोशल मीडिया ऐप चलाने का मौका मिलेगा

इस एप्लीकेशन में फोटो और वीडियो अपलोड करने के साथ लिमिटेड कैरेक्टर में टेक्स्ट पोस्ट करने की सुविधा भी मिलेगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि लिमिट 500 कैरेक्टर्स तक की हो सकती है? इसके माध्यम से यह ऑडियंस और अपने साथ के यूजर्स के साथ आसानी से कनेक्ट हो पाएंगे। इसके अलावा ये प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के साथ भी आसानी से जुड़ पाएगा. इस एप्लीकेशन के माध्यम से मौजूदा फॉलोवर्स के साथ नया सोशल मीडिया ऐप चलाने का मौका मिलेगा. इस ऐप में यूजर्स की सेफ्टी और सिक्योरिटी का ध्यान रखते हुए बेहतरीन फीचर्स मिल सकते है। वही अगर आपने इंस्टाग्राम पर कुछ यूजर्स को ब्लॉक किया है तो ब्लॉक अकाउंट की लिस्ट भी इस नए एप्लीकेशन के माध्यम से ट्रांसफर हो जाएगी।