पर्यटकों ने शिमला में लगाया जमावड़ा, होटलों के 90 फीसदी कमरे बुक - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

पर्यटकों ने शिमला में लगाया जमावड़ा, होटलों के 90 फीसदी कमरे बुक

पर्यटकों ने शिमला में लगाया जमावड़ा, होटलों के 90 फीसदी कमरे बुक

शिमला। बर्फ के पहाड़ों के बीच बसे शिमला में वीकेंड पर एक बार फिर सैलानियों से गुलजार हो गया। मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए सैलानियों ने बड़ी संख्या में शिमला का रुख किया है।

शहर के निजी होटलों में शनिवार रात 90 फीसदी तक कमरे बुक रहे। बड़े होटल दोपहर तक ही पैक हो गए थे, छोटे होटलों में देर शाम आठ बजे तक कमरों के लिए मारामारी रही। हिमाचल सरकार के पर्यटन निगम के सभी होटल भी सैलानियों से भरे हैं। शिमला से सटे पर्यटन स्थलों कुफरी, नारकंडा, मशोबरा और नालदेहरा में भी सैलानियों की काफी चहल-पहल है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य मैदानी राज्यों से वीकेंड पर पर्यटक शिमला पहुंचे।

भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे

अधिकतर पर्यटक समूहों में यहां दस्तक से रहे हैं। भारी संख्या में पर्यटक वाहनों के शहर में दाखिल होने से यहां के तकरीबन सभी पार्किंग स्थल भर गए हैं। सर्कुलर रोड की बहुमंजिला पार्किग शनिवार शाम पांच बजे पैक हो गई। इसके बाद सैलानियों ने अपने वाहन लिफ्ट पार्किंग के बाहर से लेकर मेट्रोपोल पार्किंग और ट्रिपल एच पार्किंग के सामने पार्क कर दिए। शिमला पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह आठ बजे से रविवार सुबह आठ बजे तक चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाइवे पर शोघी बेरियर से 16931 वाहन शिमला शहर में दाखिल हुए हैं।

समर सीजन में 15 से 20 डिग्री कम है शिमला का तापमान

शिमला होटलियर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि शहर के होटलों में 90 फीसदी से अधिक कमरे बुक हैं। मैदानी भागों में गर्मी बढ़ने के बाद भारी तादाद में सैलानी शिमला पहुंच रहे हैं। मैदानी इलाकों की तुलना में 15 से 20 डिग्री कम है शिमला का तापमान समर सीजन में अपने सुहावने मौसम के लिए शिमला पर्यटकों को खूब भाता है।

मैदानों में जहां इन दिनों पारा 37 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, वहीं शिमला में 22 से 25 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 22 से 24 मई तक शिमला व आसपास के क्षेत्रों में बारिश होने की सम्भावना है। इससे यहां का पारा और गिरेगा।