Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MBA Chai Wala के फाउंडर के खिलाफ इंदौर में 6 लोगो ने की धोखाधड़ी की शिकायत | प्रफुल्ल बिल्लोरे बोले- छवि बिगाड़ने की कोशिश

MBA Chai Wala के फाउंडर के खिलाफ इंदौर में 6 लोगो ने की धोखाधड़ी की शिकायत

फेमस MBA CHAI WALA के फाउंडर प्रफुल्ल बिल्लोरे (Prafull Billore) के खिलाफ इंदौर में शिकायत दर्ज हुई है. एक शख्स ने एमबीए चाय वाले के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की है. शिकायतकर्ताओं ने लाखों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. प्रफुल्ल बिल्लोरे ने इसे उनकी छवि खराब करने की साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि यदि हमने गलत तरीके से पैसा लिया है, तो आप कोर्ट भी जा सकते हैं

शिकायतकर्ता आशीष तिवारी ने बताया कि हमको एक बिजनेस शुरू करना था. इसके बाद हमसे प्रफुल्ल बिल्लोरे और उनकी टीम मिली. उन्होंने हमें पूरा प्लान बताया और कहा कि इसके अंदर आपको इन्वेस्टमेंट करना होगा. इन्वेस्टमेंट के बाद आपको प्रतिदिन का 10 हज़ार रुपए का प्रॉफिट होगा, लेकिन आउटलेट डालने के बाद हर महीने एक लाख 50 हजार रुपए का घाटा हो रहा था. 6 महीने से लगातार आउटलेट नुकसान में चल रहा है. अब तक लगभग 32 लाख रुपए इन्वेस्ट हो गए, लेकिन किसी प्रकार का कोई बेनिफिट नहीं हुआ.

27 लाख रुपये का इंवेस्टमेंट करवाया गया

शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि जिस जगह उसने आउटलेट खोला था, वहां विभिन्न तरह का इंटीरियर व अन्य चीजों पर तकरीबन 27 लाख रुपये का इंवेस्टमेंट करवाया गया. मगर, अब उसे घाटा हो रहा है. इस दौरान जानकारी की तो पता चला कि सिर्फ आउटलेट ही घाटे में चल रहे हैं. इसके बाद आउटलेट बंद करके कंपनी से हर्जाने के रूप में पैसों की डिमांड की, लेकिन कंपनी की ओर से किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. शिकायतकर्ता ने ये भी बताया कि इंदौर में 6 लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई है. इसमें आशीष तिवारी, तन्मय चौकसे, देवेश पाटीदार, आदित्य विश्वकर्मा, प्रतीक और रुद्राक्ष परदेसी शामिल हैं. संबंधित लोगों ने इंदौर के लसूड़िया थाने में शिकायती आवेदन दिया है. वहीं, इस मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि मामले में आवेदकों ने जो शिकायत की है, उसके आधार पर जांच पड़ताल कर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

मामले में प्रफुल्ल बिल्लोरे का बयान

उधर, इस मामले में प्रफुल्ल बिल्लोरे ने कहा, “मैंने लोगों को फ्रेंचाइजी दी है. मगर, वो एक बिजनेस मॉडल है. हमने किसी को कोई कमिटमेंट नहीं किया कि उनको कितनी बचत होगी. सबने अपनी मर्जी से फ्रेंचाइजी ली है, जो सामान हम उपलब्ध करवाते हैं, उसी का पैसा लेते हैं. ये हमें बदनाम करने की साजिश के तहत किया जा रहा है”. इस मामले में इंदौर के डीसीपी सूरज वर्मा ने कहा कि शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है, तो वह बैंक अकाउंट पर डिटेल बताए कि उन्होंने हमें कितना पैसा दिया है. अगर हमारी तरफ से कोई भी गलत तरीके से पैसा लिया है तो वह इस मामले में कोर्ट भी जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि छवि बिगाड़ने के लिए लगातार कुछ लोग इस तरह की हरकत पिछले 20 दिनों से कर रहे हैं.

कौन है प्रफुल्ल बिल्लोरे

बता दें कि एमबीए चायवाला कंपनी के मालिक प्रफुल्ल बिल्लौर हैं, जो एमबीए ड्रॉपआउट हैं. एमबीए जैसी बड़ी डिग्री को बीच में ही छोड़ देने वाले प्रफुल्ल ने अहमदाबाद में एमबीए चाय वाले के तहत अपनी पहचान बनाई. मूलरूप से मध्यप्रदेश के धार जिले के रहने वाले हैं. इनके चाय का धंधा इतना चला कि टर्नओवर करोड़ों का हो गया है. 20 साल की उम्र में MBA की तैयारी करने घर से निकले प्रफुल्ल बिल्लोर को भी पता नहीं था कि यही MBA शब्द एक दिन उन्हें दुनियाभर में मशहूर बना देगा. इंदौर (indore) से अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुंचे प्रफुल्ल का सपना IIM में एडमिशन पाना और शानदार पैकेज पर जॉब हासिल करना था, लेकिन जब MBA में सफलता नहीं मिला तो प्रफुल्ल ने चाय का ठेला लगाने का सोचा और नाम रखा ‘MBA चायवाला’. जो आज यंगस्टर्स के बीच ब्रांड बन चुका है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट