Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Mandsaur Loksabha 2024 – मन्दसौर लोकसभा में दावेदारों की बढ़ी सक्रियता, उभरा “संघी” नेपाल सिंह डोडिया का नाम

mandsaur loksabha 2024

Mandsaur Loksabha 2024 – मन्दसौर/प्रिन्स परमानंद गुर्जर- आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में दावेदारों की चर्चाएं शुरू हो गई है जिसमें भाजपा तथा कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों के दावेदार अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं दूसरी तरफ देश के मजबूत स्तंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस अपनी मजबूती इस लोकसभा चुनाव में दिखाने हेतु प्रतिबद्ध है मंदसौर क्षेत्र (Mandsaur Loksabha 2024) में मंदसौर नीमच तथा जावरा संलिप्त है तथा संसदीय क्षेत्र में इस बार 17 लाख से अधिक मतदाता है,भाजपा से एक दर्जन से भी अधिक दावेदार सक्रिय है तथा कांग्रेस इसमें पीछे हैं मजबूत तथा जिताऊ चहेरे में कांग्रेस पिछड़ी नजर आ रही है

ऐसे में मंदसौर संसदीय क्षेत्र (Mandsaur Loksabha 2024) में एक नया पक्के “संघी” नाम तेजी से उभरा है नेपाल सिंह डोडिया का। नेपाल सिंह मंदसौर संसदीय क्षेत्र के जावरा के निवासी लंबे समय से स्वयंसेवक संघ आरएसएस से प्रतिनिधित्व करते हैं डोडिया हिंदू जागरण मंच विश्व हिंदू परिषद तथा सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य से अपनी पहचान रखते हैं ,ऐसे में अब आगामी समय में प्रस्तावित लोकसभा निर्वाचन में उनकी मजबूत दावेदारी मानी जा रही है

इसलिए है मजबूत
नेपाल सिंह डोडिया सन 1988 में संघ का स्वयंसेवक प्रांत वर्ग शिक्षण।
2002 में तहसील कार्यवाहक (जावरा) के दायित्व का निर्वहन किया।
तथा 2006 से 2012 तक जिला कार्यवाहक (जावरा) के पद पर भी रहे।
2014 से जिला मंत्री प्रभारी (बजरंग दल) प्रांत शौर्य प्रशिक्षण वर्ग (बौद्धिक प्रमुख) का दायित्व तथा परिषद परिचय वर्ग जबलपुर की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं

इसके अलावा नेपाल सिंह डोडिया द्वारा हिंदू जागरण मंच के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट कार्य करते हुए 2018 में वह उज्जैन विभाग संयोजक रहे,तथा 2020 में प्रांत मंत्री मालवा प्रांत एवं नीमच जिले के प्रभारी के रूप में कार्य किया,तथा वर्ष 2021 में प्रांत महामंत्री (मालवा प्रांत) तथा 2023 में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य तथा मंदसौर जिले के प्रभारी रहे उसके बाद संगठन संघ द्वारा समय-समय पर सौपी गई विभिन्न जिम्मेदारियां को भी निर्वहन किया!

सामाजिक क्षेत्र में यह किया
पर्यावरण क्षेत्र में 2011 से अभी तक 2500 से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरणीय क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य किया. तथा धार्मिक क्षेत्र में भी अग्रणी रहते हुए पंचमुखी धाम आश्रम ग्राम (वीरपुर तहसील जावरा) का निर्माण करवाया तथा भारत माता मंदिर सहित अन्य मंदिरों के निर्माण में भी सहयोग करते हुए प्रतिवर्ष यज्ञ भंडारा एवं कथाओं का आयोजन के साथ ही प्रतिवर्ष कावड़ यात्रा के माध्यम से धार्मिक जन चेतना में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट