Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Election: ‘मामाश्री तुम राज करो, हम तुम्हारे साथ हैं’, CM शिवराज(Shivraj) बोले-आपके प्यार का कर्ज मरते दम…

MP Election: 'मामाश्री तुम राज करो, हम तुम्हारे साथ हैं', CM शिवराज बोले-आपके प्यार का कर्ज मरते दम… shivraj
Shivraj Singh Sehore Program: मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो गया। मध्य प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियां-सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी दल कांग्रेस चुनाव के मद्देनजर अपनी तैयारियों में कसर नहीं छोड़ रहीं। मध्य प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी ने कई बड़े नेताओं को मैदान में उतारा है। बीजेपी की वरिष्ठ नेताओं की सूची में शिवराज(Shivraj) सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद सिंह पटेल शामिल हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री शिवराज(Shivraj) सिंह चौहान रविवार को सीहोर के जहाजपुर ग्राम पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री शिवराज(Shivraj) ने सीहोर के जहाजपुर ग्राम में 10 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। सीएम यहां जनता के बीच पहुंचकर भावुक हो गए। शिवराज(Shivraj) ने कहा-मध्य प्रदेश की जनता के प्यार का कर्ज मरते दम तक सेवा करके चुकाता रहूंगा। आज जो हूं, इसी प्‍यार और अशीर्वाद के कारण हूं। उन्होंने कहा कि मैं खुद को बड़ा सौभाग्‍यशाली मानता हूं कि मध्‍य प्रदेश की जनता से मुझे हमेशा एक परिवार के सदस्‍य की तरह प्‍यार मिला। इस प्‍यार का कर्ज मरते दम तक उनकी सेवा कर चुकाता रहूंगा। यह मेरा वादा है!

कार्यकर्ताओं का इमोशनल अटैक

इस दौरान शिवराज के सामने कुछ लोगों ने नारे लगाए-आंधी नहीं तूफान है, शिवराज सिंह चौहान है। मध्य प्रदेश की जान है- शिवराज सिंह चौहान है, मामा श्री तुम राज करो हम तुम्हारे साथ हैं।” बता दें मध्य प्रदेश के अतिरिक्त राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने सीएम के चेहरे का ऐलान नहीं किया है। बीजेपी ने सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने की योजना बना रखी है।

कार्यकर्ताओं का इमोशनल अटैक shivraj

शिवराज(Shivraj) ने की दिग्विजय सिंह पर पलटवार

सीहोर में मंच से मुख्यमंत्री शिवराज(Shivraj) ने दिग्विजय सिंह पर पलवार किया। उन्होंने कहा-दिग्विजय सिंह को तो अपने पुराने दिन याद आते हैं, जब जनता ने ऐसा रिजेक्ट किया कि वो दोबारा सीएम बनने की हिम्मत नहीं कर सके। हम तो सेवक हैं, जनता की सेवा करते हैं। पार्टी जो दायित्व देती है, उसको पूरा करते हैं।

शिवराज ने की दिग्विजय सिंह पर पलटवार Shivraj
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट