Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Mahakal Sawari: बाबा महाकाल सवारी के लिए जनप्रतिनिधियों और भजन मंडलियों के प्रमुखों की बैठक संपन्न,बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय ।

mahakal sawari meeting

Mahakal Sawari: बाबा महाकाल सवारी के लिए जनप्रतिनिधियों और भजन मंडलियों के प्रमुखों की बैठक लेकर कई निर्णय लिए हैं। जिनमे मुख्य रूप से निर्देश है की कोई भी भक्त पालकी पर केले इतर व अन्य प्रसाद सामग्री न फेंके भजन मंडली के सदस्यों (Members) की संख्या भी निर्धारित की गई है पालकी सिर्फ मंदिरों (Temples) के सामने ही पूजन के लिए रुकेगी साथ ही सभा मंडप में अनावश्यक लोगों को आने से भी रोका जाएगा। इसके साथ ही डीजे (DJ) पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

Mahakal Sawari: श्री महाकालेश्वर (Mahakaleshwar) भगवान सवारी में होने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम ने बैठक में कई निर्देश दिए। सदस्यों द्वारा सवारी व्यवस्था, दर्शन व्यवस्था के संबंध में अपने-अपने सुझाव दिये गये। भजन मंडलियों में शामिल सदस्यों की संख्या सीमित करने एवं मंडलियों में अनाधिकृत रूप से शामिल होने वाले भक्तों का प्रवेश न हो इसका विशेष ध्यान दिया जाएगा।

Mahakal Sawari: साथ ही सवारी में मुखौटे, ठेले, डी.जे., फोटो लेकर चलने पर प्रतिबंध रहे। भजन मंडली के नाम व भगवान के बैनर के अतिरिक्त अन्य किसी व्यक्ति विशेष का प्रचार-प्रसार संबंधित बैनर, होर्डिंग आदि नहीं लगाया जाये, साथ ही कई भक्त भगवान का स्वरूप धारण कर सवारी में सम्मिलित होकर फोन आदि के माध्यम से भक्तों के साथ फोटोग्राफी (Photography) आदि करवाते है, जिससे सवारी में अनावश्यक विलंब होता है।

Mahakal Sawari: बैठक में सुझाव दिया गया कि, श्री महाकालेश्वर भगवान की पालकी सवारी (Mahakal Sawari) मार्ग में आने वाले देवस्थानों पर ही परंपरागत रूप से पूजन (Worship) हेतु रूके, जिससे पालकी नियत समय पर मंदिर पहुंच सकेगी, और अनावश्यक रूप से पालकी के आस-पास आने वाले भक्तों को धक्का-मुक्की का सामना नहीं करना पडेगा। श्री महाकालेश्वर भगवान की पालकी के पास कपूर, दीपक आरती न कर जलात्मक आरती करने का सुझाव दिया गया, जिससे किसी भी प्रकार की हानि न हो।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट